
बचपन के दोस्तों ने शुरू किया एनियाक वर्ल्ड मीडिया स्टार्टअप
जयपुर। ढेरों चुनौतियों व उतार—चढ़ाव से भरा जीवन होने के बाद भी अगर सफलता प्राप्त कर ली जाती है तो उसे सही मायने में अचीवमेंट माना जाता है। कुछ ऐसा ही जीवन राजस्थान के दो युवाओं का रहा है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाम बनाया। पढ़ाई पूरी करने के बाद नवनीत सिंह और जगदीश मालानी के सामने अच्छी नौकरियों के ऑफर थे, लेकिन अपना बिजनेस सेट करने के लिए इन्होंने अपने परिवार की नाराजगी का सामना करते हुए खुद का बिजनेस मॉडल स्थापित किया। आज बचपन के इन दोस्तों की एनियाकवर्ल्ड मीडिया (Eniacworld Media) प्राइवेट लिमिटेड नाम से कम्पनी है, जो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है।
बेहतरीन पैकेज के ऑफर ठुकरा खुद काम का लिया निर्णय
नवनीत और जगदीश ने बताया कि उनके दोनों के परिवारों में पिता सरकारी नौकरी में सेवारत रहे हैं और उनका भी यही मानना था कि अच्छे पैकेज पर नौकरी कर अपने जीवन को आराम से बिताना चाहिए। लेकिन दोनों को नौकरी ना करके अपना खुद का काम स्थापित करना था इसीलिए परिवार की मर्जी के खिलाफ बेहतरीन पैकेज के ऑफर ठुकरा कर उन्होंने अपना बिजनेस स्थापित करने का निर्णय लिया।
एक साल में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में बनाया नाम
बचपन के साथी, जगदीश मालानी और नवनीत सिंह ने साथ मिलकर अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी एनियाकवर्ल्ड मीडिया (Eniacworld Media) प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। जगदीश मालानी और नवनीत सिंह ने अपनी कंपनी को महज एक साल के भीतर कांच से हीरे में तब्दील कर दिया। अब ये डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में भारत के जाने माने चेहरे बन चुके हैं। इनकी कंपनी एनियाकवर्ल्ड मीडिया देश-विदेश की काफी कंपनियों को अपने ब्रांड को बढ़ाने में मदद करती है। आज वेब डिजाइनर और सोशल मीडिया विशेषज्ञ के प्रोफाइल के तहत काम करते हुए, दोनों अपनी दूरदर्शिता के साथ देश भर में 15 से अधिक युवाओं को रोजगार देने में सक्षम हैं जो इनके संचालन में इनकी सहायता कर रहे हैं।
Published on:
07 Feb 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
