बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाकों में दिनभर आकाश में बादलों की घटा छाई रही, लेकिन बस्सी में शाम को आई बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया।
जानकारी के अनसुार बस्सी मुख्यालय पर शनिवार सुबह से शाम पांच बजे तक को कभी बादल छाए रहे तो कभी धूप निकलती रही। शाम करीब साढ़़े पांच बजे आकाश में घने काले बादलों की घटा छा गई। शाम को एक बार तो झमाझम बरसात हुई, पानी सड़कों से नीचे बह निकला। हालांकि बरसात कुछ ही देर हुई, लेकिन मौसम खुशनुमा हो गया।
हालांकि आकाश में छाई बादलों की घटा को देख कर तो यह लग रहा था कि अच्छी बरसात होगी , लेकिन करीब दस मिनट बरसात होने के बाद बरसात थम गई। शहर के कल्याण गंज में पानी नालियों से सड़कों पर बह निकला।