दूदू @ पत्रिका. दूदू जिला कलक्टर अर्तिका शुक्ला ने शनिवार सुबह उप जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण। मरीजोें की व्यवस्थाएं देख नाराज नजर आई।
दूदू जिला कलक्टर ने उपजिला अस्पताल में मरीजों से पूछा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। ।हॉस्पिटल में प्रसूताओं के पास अटेंडेट के बैठने की व्यवस्था नहीं होने और प्रसूताओं के पास तकिया नहीं देखकर नाराजगी जताई। हॉस्पिटल के पीएमओ मीणा को सख्त लहजे में चेताया के अगर जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त नही हुई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही कलक्टर शुक्ला ने नि: शुल्क दवाई काउंटर पर महिला डेस्क न होने से भी खफा हुई। कलक्टर शुक्ला ने कहा की दोबारा निरीक्षण के दौरान अगर खामियां पाई गई तो अस्पताल प्रभारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।