28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

कॉलेज परिसर में बनाई आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा सोनिया जांगिड़ प्रथम, निकिता व प्रतिभा द्वितीय स्थान पर रही

2 min read
Google source verification
कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह


शाहपुरा। कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय, शाहपुरा में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर महाविद्यालय परिसर में रंगोली सजाई।

कार्यक्रम संयोजक डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्रा सोनिया जांगिड़, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से निकिता सारण व प्रतिभा मेहरा रही। जबकि तृतीय स्थान पूजा कुमावत ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ लतिका एम.पांडे ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ नंदिनी शर्मा व डॉ पुष्पा अग्रवाल रही। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में विभिन्न डिजाइनों में रंगोली बनाई।

विज्ञान के सृजनात्मक उपयोग पर बल दिया

चिमनपुरा के बीबीडी राजकीय कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान दिवस पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित


शाहपुरा। चिमनपुरा के बीबीडी राजकीय महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शृंखला के तहत एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम समिति की ओर से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी के सिंह की अध्यक्षता में विज्ञान दिवस के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ. शालिनी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ. राजश्री गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए विभाग के निर्देशानुसार असम की संस्कृति व प्रदेश की विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। छात्र अंकेश ने आसाम की संस्कृति से परिचय कराते हुए ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किए।

डॉ. वी के सिंह ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं विज्ञान के सृजनात्मक उपयोग पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी के सिंह ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत को अनूठी पहल बताते हुए कार्यक्रम को उपयोगी बताया।

इस मौके पर चिमनपुरा कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।