24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन से ही कॉमेडी मेरा जुनून : मोहम्मद जमा शाहिद

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका इस्तेमाल लोगों ने अब टैलेंट दिखाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। खासकर यूट्यूब ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जिसने कई सोशल मीडिया सितारे और उनकी खूबियों को उजागर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बचपन से ही कॉमेडी मेरा जुनून : मोहम्मद जमा शाहिद

बचपन से ही कॉमेडी मेरा जुनून : मोहम्मद जमा शाहिद

जयपुर। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसका इस्तेमाल लोगों ने अब टैलेंट दिखाने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। खासकर यूट्यूब ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जिसने कई सोशल मीडिया सितारे और उनकी खूबियों को उजागर किया है। वहीं अब युवा डॉक्टर-इंजीनियर या सरकारी नौकरी की बजाय दूसरे करियर ऑप्‍शन भी तलाश कर रहे हैं। साथ ही इसमें अपना करियर बना भी रहे हैं। मोहम्मद जमा शाहिद (Mohammad Jama Shahid) उन्हीं में से एक हैं। वह बताते हैं, "बचपन से ही कॉमेडी मेरा जुनून था, 7-8 साल की उम्र में मैं कार्टून की नकल करता था। धीरे-धीरे यह सिलसिला चलता रहा और मैं अभिनेताओं की नकल करके मिमिक्री में और बेहतर होता गया।"

उन्होंने कहा, "मैं स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेता था लेकिन मैं "कंटेंट क्रिएटर" के रूप में सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं था। 2019-20 में वापस मैंने वीडियो पोस्ट करना शुरू किया लेकिन नियमित रूप से नहीं।" वह कहते हैं, "पूरे देश में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते वूट पर कुशा कपिला द्वारा 'गो फन योर सेल्फ ऑन वूट' नाम का एक शो में हिस्सा लिया, जहां प्रतिभागियों को साप्ताहिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था।"

उनके अनुसार, "मैंने इंस्टाग्राम ने रीलों को लॉन्च किया। इस फीचर ने मुझे एक अच्छी पहुंच दी और मैं यहां तक और आगे बढ़ता गया।" उन्होंने कहा कि 2021 के अंत तक मैंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया और अपने 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए।"