दूदू @ पत्रिका. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट का जयपुर से सड़क मार्ग होते हुए मसूदा जाने के दौरान गुरुवार को दूदू जिला मुख्यालय पर युवाओं द्वारा गर्मजोशी से फूलों की पंखडियों की बरसात कर जोरदार स्वागत किया गया। दो घंटे देरी से पहुंचे सचिन पायलट के स्वागत के लिए युवाओं ने फलक फावडे बिछा दिए।
ज्योंही सचिन पायलट का काफिला हाईवे पर दूदू जिला मुख्यालय पर पहुंचा मुख्य चौराहे पर राजस्थान विश्वविद्यालय लाॅ काॅलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व युवा नेता एडवोकेट कमलेश रोज के नेतृत्व में युवाओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वर्किंग कमेटी के सदस्य, पूर्व उप मुख्य मंत्री, विधायक युवा सचिन पायलट का फूल बरसाकर जोरदार गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालाराम भडाणा के नेतृत्व में समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। इधर, पायलट समर्थक एडवोकेट ताज मोहम्मद रंगरेज की टीम ने भी पायलट का स्वागत किया।