16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्मेदारों की अनदेखी नौनिहालों पर भारी, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भुगतान नहीं होने से अधूरा

ग्राम पंचायत काशीपुरा का मामला: जिम्मेदार केन्द्र के भवन को पूर्ण कराने में रूचि नहीं ले रहे है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Arun Sharma

Jan 05, 2018

Construction of Anganwadi Building incomplete without payment

देवगांव (जयपुर)। एक तरफ नौनिहालों को उचित माहौल व पौष्टिक आहार देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण करवाए जा रहे है। दूसरी ओर जिम्मेदारों की अनदेखी से पिछले 8 महीनों से ग्राम पंचायत काशीपुरा के चैनपुरा गांव के आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भुगतान नहीं होने से अधूरा है। भवन निर्माण नहीं होने से नौनिहालों व कार्यकर्ता को परेशानियों हो रही है लेकिन जिम्मेदार फिर भी केन्द्र के भवन को पूर्ण कराने में रूचि नहीं ले रहे है।

यह भी पढ़े:शौचालय तो बना लिए पर विभाग की साइट बंद होने से अटका भुगतान

एक-दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी
करीब 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी भवन का निर्माण पिछले 8 महीने से रूकने पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की ओर से एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल बचते हुए देखा जा रहा है लेकिन खुद पर जिम्मेदारी नहीं ले रहे है।

यह भी पढ़े:भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में धांधली का 'घुन', परेशानी भुगत रहे चयनित परिवार

सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत
आंगनबाड़ी भवन निर्माण का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार चन्द्रमोहन मीना ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में दोषी पाए जाने पर ही तत्कालीन सचिव कैलादेवी को एपीओ किया गया था तथा ठेकेदार को आश्वासन दिया कि जल्द ही भुगतान संबंधी समस्याएं दूर कर भुगतान किया जाएगा लेकिन 2 से 3 माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े: इंटरनेट बिना भारत नेट योजना पंचायतों में नहीं कनेक्ट, हाईस्पीड बॉड बैंड चालू नही...

कार्यकर्ता के घर चल रहा केन्द्र
आंगनबाड़ी भवन निर्माण नहीं होने से नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांता शर्मा की ओर से स्वयं के मकान में ही केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, 23 परिवारों को 30 साल से छत की आस

मामला मेरी जानकारी में आने के बाद जांच कराई तो उसमें संबंधित आंगनबाड़ी के बिल पूर्ण करके नहीं दिए हैं। बिल पूर्ण कर देने के बाद भुगतान राशि जारी कर दी जाएगी।
नीरू मीना, विकास अधिकारी, बस्सी

यह भी पढ़े:जंगल से खुश खबर: आबोहवा बदली, 8 बघेरे बढ़े,पगमार्क व खरोंच को माना आधार, वन्य प्रेमियों में खुशी

ठेकेदार ने भुगतान नहीं होने पर काम बंद कर दिया है। पंचायत प्रशासन की ओर से संबंधित बिल पंचायत समिति में जमा करा दिए है तथा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
विनोदकुमार बैरवा, सरपंच, ग्राम पंचायत काशीपुरा