
कंटेंट क्रिएटर अहमद हुसैन बॉलीवुड फिल्म उद्योग में रखेंगे कदम
जयपुर। कंटेंट क्रिएटर अहमद हुसैन (Ahmad Hussain) जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म साइन की है। इस फिल्म में बॉलीवुड की कई बड़े स्टार्स भी शामिल हैं। हिंदी सिनेमा के प्रति अपने लगाव के बारे में हुसैन ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को कौन प्यार नहीं करता? यह कला का खजाना है। आपको इस उद्योग में सर्वोच्च प्रतिभाशाली कलाकार मिलेंगे, चाहे अभिनेता हों, लेखक हों, गायक हों या निर्देशक हों। इसके अलावा, मुझे फिल्मों का बहुत बड़ा जुनून है और मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा।"
बता दें कि, कॉमेडी कंटेंट क्रिएटर पहले से ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वह लगातार दो साल से फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में का हिस्सा हैं। पिछले साल, वह रोहित बोस रॉय, जावेद जाफ़री, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अन्य जैसे प्रमुख अभिनेताओं के साथ तस्वीरों में नजर आए। सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी कंटेंट से लाखों का दिल जीतने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में आना काफी दिलचस्प होगा। उनकी इंस्टा पर 100k से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां रिल्स पर 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स के साथ भी काम किया है।
Published on:
13 Jun 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
