
कॉन्टेंट क्रिएटर हैप्पी सिंह अब इस वेबसीरीज से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
जयपुर। एक्टर बनने का सपना करोड़ों लोग देखते हैं। एंटरटेनमेन इंडस्ट्री में पहले के समय अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल था, मगर अब सोशल मीडिया ने इस सफर को आसान बना दिया है। कुछ साल में कई क्रिएटर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं, जिसे ऑडियंस ने पसंद भी किया है। अब इसी लिस्ट में डिजिटल क्रिएटर हैप्पी सिंह (Happy singh) का नाम जुड़ चुका है।
हैप्पी ने हाल ही दिए इंटरव्यू में वेबसीरीज "यार वाखरे" की चर्चा की। उन्होंने बताया कि वह इससे अपने एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। सीरीज में उनके किरदार का नाम सोनू है। एक छोटे शहर में अपनी मां और बहन के साथ रहता है। बचपन से एक्टिंग का शौक लिए सोनू बेहद ही शरारती और रंगीन मिजाज का है। साथ ही "यार वाखरे" की कहानी पंजाब के दो जिगरी दोस्तों की है।
सीरीज के बारे में जिक्र करने के बाद हैप्पी अपने बारे में बताते हैं। उन्हें भी बचपन से ही एक्टर बनना था। वह जब भी अपने माता-पिता के साथ वेबसीरीज देखते, तो उनके सपनों की चाह बढ़ती गई। अब यह चाह सच भी हो गई है। हालांकि, वह सीरीज में अपने काम के लिए बेहद खुश है। वह दावा करते हैं कि उनकी ऑडियंस को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
Published on:
12 Jul 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
