23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो तहसील क्षेत्रों में कोरोना का सिलसिला, एक दिन में 6 संक्रमित

76 लोगों के सैम्पल लिए

2 min read
Google source verification
दो तहसील क्षेत्रों में कोरोना का सिलसिला, एक दिन में 6 संक्रमित

दो तहसील क्षेत्रों में कोरोना का सिलसिला, एक दिन में 6 संक्रमित

कोटपूतली. कस्बे में रविवार रात डाबला रोड निवासी एक जने को कोरोना की पुष्टि हुई है। पालिका क्षेत्र का यह पहला कोरोना पॉजिटिव है। वहीं पावटा में भी रविवार रात को ५ पॉजिटिव मिले थे। कोटपूतली व पावटा तहसील क्षेत्रों के पॉजिटिव के संपर्क में आए व परिजनों क्वारंटीन कर ७६ लोगों के सैम्पल लिए गए। डाबला रोड निवासी ह्रदय रोग से पीडि़त ६० वर्षीय बुजुर्ग जयपुर में जांच कराने गया था। वहां इसकी कोरोना की जांच की गई तो उसमें यह पॉजटिव पाया गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में इसका उपचार चल रहा है। इसके सम्पर्क में आए ६ लोगों को घर पर ही क्वांरटीन किया गया है। इससे पहले रविवार को अहमदाबाद, मुम्बई, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों में सरूण्ड में तीन व नारहेड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इनके सम्पर्क में आए २० जनों को भी घर पर क्वारंटीन कर सभी २६ के कोरोना जांच के लिए सैम्पल जयपुर भेजे गए हैं।

बीसीएमएचओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि संपर्क में आए लोगों को कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार बीडीएम अस्पताल में आइसोलेट करने के बजाय घर पर क्वारंटीन कर घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि क्वांरटीन की गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बीसीएमएचओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की रेंडम सैंपल लिए जाने का अभियान जारी रहेेगा।

६०४ घरों में ३३४६ लोगों की स्क्रीनिंग

नारहेड़ा. कस्बे व सरूण्ड में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ४ टीमों ने पहले दिन ६०४ घरों का सर्वे कर ३३४६ लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान जुकाम बुखार व खांसी से पीडि़त पाए गए लोगों की अलग से जांच की जाएगी। कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार अब जिस गली व मौहेल्ले में कोरोना संक्रमित मिले हैं उस क्षेत्र में ही आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

एंबुलेंस की कमी महसूस

नारहेड़ा क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिले प्रवासी मजदूरों को निम्स में स्थानांतरित करने के लिए फिर एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। 31 ग्राम पंचायतों के रोगी व चिकित्सा विभाग की टीम एक एम्बुलेंस पर निर्भर है।


३९ लोग क्वारंटीन, वार्ड सील

पावटा. कस्बे में एक परिवार कबे ४ सदस्यों सहित ५ जनों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वार्ड३ को सील कर दिया। वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले ३९ लोगों को क्वारंटीन कर वार्ड की गलियों को सेनेटाइज कर लोगों को सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए अवगत कराया। पॉजिटिव को एम्बुलेंस से चंदवाजी कस्बे के निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।

सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वर्मा ने बताया कि कस्बे में २० मई को एक व्यक्ति पत्नी, ११ वर्षीय लड़की व ९ साल के लड़के के साथ अहमदाबाद से बस से पावटा घर आया था। इससे पहले इनका पड़ौसी कैब से १२ मई को चेन्नई से आया था। इन पांचों सहित करीब ३१ जनों के २३ मई को कस्बे की राजकीय स्कूल में रेण्डम सैम्पल लिए गए थे। रविवार रात मिली रिपोर्ट में ५ पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को पावटा तहसीलदार अभिषेक सिंह, सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक संतोष वर्मा व अशोक चौधरी, सरपंच उर्मिला अग्रवाल व सरपंच निर्मल पंसारी, हलका पटवारी शशिधर यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, पावटा ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुलवाल संबंधितों के घर पहुंचे। पंसारी ने घरों सहित पूरे मोहल्ले व कस्बे में सेनेटाइज करवाया। तहसीलदार ने बताया इन सभी के परिवार के ३९ जनों को क्वारंटीन किया है। २ को कोटपूतली तथा ३७ को पावटा कस्बे की राजकीय भूरामल स्कूल में बने सेंटर में भेजा है। कोटपूतली एसडीएम नानूराम सैनी ने स्थिति का अवलोकन किया। पावटा बड़ा कस्बा होते हुए यहां कोरोना जांच की सुविधा नहीं है।