
Lock Down: भूख से व्याकुल बेजुबानों के लिए आगे आए भामाशाह, हर रोज 1 क्विंटल आटे की बाटियां बनाकर बंदरों को खिला रहे
शाहपुरा। कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के चलते लोगों के घरों में कैद होने से मानव जाति के साथ ही बेजुबानों पर भी असर देखने को मिल रहा है। हालांकि भूख से व्याकुल पशु-पक्षियों की मदद के लिए आगे आए कई भामाशाह चारे-पानी की व्यवस्था में निरंतर जुटे हुए हैं। कोई बंदरों को फल, रोटियां खिला रहा है तो कोई गौवंश के लिए चारा-पानी की व्यवस्था।
शाहपुरा में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलवर तिराहा स्थित संजय वन में हजारों बंदर है। यहां पिछले दिनों विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर के फल डालकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद से भूख से व्याकुल बंदरों का पेट भरने के लिए कई लोग आगे आए हैं।
कस्बा निवासी भामाशाह गजानंद मित्तल, महेश मित्तल व विनोद मित्तल की ओर से हर रोज 1 क्विंटल आटे की बाटियां बनवाकर संजय वन में बंदरों को खिला रहे हैं। वे शाहपुरा में हलवाइयों से बाटियां बनवाकर संजय वन में डालते हैं।
जवानपुरा ग्राम पंचायत सरपंच जयराम जाट की ओर से यहां नियमित पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 200 किलो केले बंदरों को खिलाए । वहीं, एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुल्तान सिंह पलसानियां व बैंक कर्मचारियों की ओर से भी रोटियां डाली जाती है। इसके अलावा भी कुछ लोग नियमित रुप से सेवा में लगे हुए हैं।
इधर, त्रिवेणीधाम के पास धाराजी में भी सैकड़ों बंदर व गौवंश है। यहां देवीपुरा निवासी सुभाष पोषवाल, कंचन, रामजीलाल, हंसराज, नरेश, श्रीराम, नरेश शर्मा सहित कई लोग रोजाना फल व अन्य खाद्य सामग्री डाल रहे हैं। जिससे इनको राहत मिलने लगी है। त्रिवेणीधाम के संत रामरिछपालदास महाराज भी बंदरों को खाद्य सामग्री डलवा रहे हैं।
गौवंश की सेवा में भी जुटे कई लोग
इधर, भूख से व्याकुल गौवंश के लिए नगरपालिका उपाध्यक्ष रविश खटाणा की ओर से ट्रॉली में भरकर कस्बे में नियमित रूप से गौवंश के लिए कई जगह चारा डाला जा रहा है। खटाणा ने एक ट्रॉली चारा त्रिवेणी गौशाला में भी भिजवाया है।
खोरी निवासी भामाशाह कमल नयन कुमावत ने कस्बे की वृंदावन कॉलोनी में 100 मण चारा मंगवाकर डलवाया है और देखरेख के लिए चार जने तैनात कर रखे हैं। कस्बे की रणवीर सेवा समिति के जिलाध्यक्ष विजय चौहान सहित कार्यकर्ता व मोबाइल संघ के कार्यकर्ता भी नियमित रूप से गायों को हरा चारा व सब्जियां डाल रहे हैं। ताकि गौवंश भूखा नहीं रहे।
Published on:
06 Apr 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
