16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कर्मवीरों पर बरसाए फूल, किया सम्मान

भामाशाहों व क्षेत्रीय विधायक ने किया सम्मान

2 min read
Google source verification
कोरोना कर्मवीरों पर बरसाए फूल, किया सम्मान

कोरोना कर्मवीरों पर बरसाए फूल, किया सम्मान


शाहपुरा। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जंग लड़ रहे शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों सहित 60 स्वास्थ्यकार्मिकों का विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में भामाशाहों की ओर से कस्बे के राजकीय अस्पताल में सम्मान किया गया।

इस दौरान विधायक बेनीवाल ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की बदौलत ही देश कोरोना महामारी को हराने में कामयाब हो पा रहा है। संक्रमण के खतरे के बावजूद देशभर में चिकित्साकर्मी मरीजों की सेवा में दिनरात जुटे हुए हैं।

आप सभी लोगों की मेहनत जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही है, आप सभी की मेहनत को मैं सलाम करता हूं। उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोगों से कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान भामाशाहों की ओर से विधायक के हाथों सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कस्बा निवासी भामाशाह पुनीत भगेरिया, साहिल अलग व दीपक अग्रवाल की ओर से राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा में कार्यरत सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों सहित 60 कार्मिकों को माल्यार्पण व सेनेटाइजर की बोतल व तौतिया भेंटकर सम्मान किया गया।

इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विनोद शर्मा, चिकित्सालय प्रभारी डॉ हरीश मोहन मुदगल, नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला, कांग्रेस नेता बंशीधर सैनी, पार्षद पूरणमल सामोता, पुलिस मित्र मनोज अलग(काके पंजाबी), आदित्य शर्मा, कोची भैया, डॉ शिव कुमार सारण, डॉ मेघराज झालानी, डॉ मदन लाल कलवानिया, मेल नर्स प्रमोद शर्मा, नगर पालिका जेईएन अनिल जोनवाल, अमरचंद जाट समेत कई लोग मौजूद रहे।

विधायक ने भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए द्रवेश मामोडिया की भी सराहना की। इससे एक दिन पहले भी भामाशाह पुनीत भगेरिया की ओर से 30 नर्सिंगकर्मियों को सेनेटाइजर व तौलिया भेंटकर सम्मानित किया था।

भामाशाह पुनीत भगेरिया, साहिल अलग व दीपक अग्रवाल ने सभी चिकित्साकर्मियों के कार्य को सलाम करते हुए उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ रहे किसी भी कर्मवीर को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

भामाशाह ने कोरोना कर्मवीरों को यह भी किए भेंट


भामाशाह भगेरिया की ओर से कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारियों, चिकित्साकर्मियों व नगरपालिका में तापमान मापने के लिए थर्मामीटर भी भेंट किए हैं। उन्होंने शाहपुरा नगर पालिका, शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में 2, शाहपुरा डीएसपी, शाहपुरा एसडीएम, शाहपुरा तहसीलदार, थाना प्रभारी, बिजली निगम के सहायक अभियंता, शाहपुरा ब्लॉक सीएमएचओ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तापमान मापने के लिए डिजिटल थर्म मीटर भी भेंट किए हैं। इसके अलावा पानी बोतल के 50 कर्टन, व 273 लीटर सेनेटाइजर की 89 बोतल भी वितरित की है।

पार्षद ने किए मास्क भेंट
कार्यक्रम में शाहपुरा नगर पालिका के पार्षद पूरणमल सामोता ने विधायक आलोक बेनीवाल की मौजूदगी में नगर पालिका ईओ ऋषिदेव ओला को कर्मचारियों के संक्रमण से बचाव के लिए 20 एन 95 के मास्क सोंपे।