6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRISIL रिपोर्ट: Platinum Industries Limited का देश में PVC उद्योग क्षेत्र में अनोखा योगदान

Platinum Industries Limited की स्थापना 2016 में एक कंपनी के रूप में हुई थी, जो Stabilizers के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रही है। कंपनी अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से Egypt में नया प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी पालघर में नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जिसका उपयोग गैर सीसा आधारित PVC Stabilizers के उत्पादन के लिए किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। Platinum Industries ने PVC Stabilizers और CPVC उत्पाद क्षेत्र में पहचान बनाई है और इस उद्योग में मुकाम बना रही है। CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बिक्री के मामले में PVC Stabilizers में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में घरेलू बाजार में लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती थी। यह कंपनी Titanium Dioxide और Resin जैसे संबंधित Commodity Chemicals के व्यापार में भी सक्रिय है।

कंपनी चेयरपर्सन ने कहा कि वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व 180 करोड़ से बढ़कर 220 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी का विनिर्माण केंद्र महाराष्ट्र में है। कंपनी अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से Egypt में नया प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी पालघर में नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जिसका उपयोग गैर सीसा आधारित PVC Stabilizers के उत्पादन के लिए किया जाएगा। वर्तमान में कंपनी न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्पादों की मांग को पूरा करने में सक्षम है और यह आने वाले समय में और भी अधिक संभावनाओं के साथ उभरने की तैयारी में है।

Platinum Industries Limited की स्थापना अगस्त 2016 में एक कंपनी के रूप में हुई थी, जो Stabilizers के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रही है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में PVC Stabilizers, CPVC Additives & lubricants शामिल हैं।