18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्टम इंस्पेक्टर ने शगुन में एक रुपया लेकर की शादी

दहेज मुक्त शादी का दिया संदेश

2 min read
Google source verification
कस्टम इंस्पेक्टर ने शगुन में एक रुपया लेकर की शादी

कस्टम इंस्पेक्टर ने शगुन में एक रुपया लेकर की शादी


कस्टम इंस्पेक्टर ने शगुन में एक रुपया लेकर की शादी


दहेज मुक्त शादी का दिया संदेश


गोवा पणजी में कस्टम इंस्पेक्टर है मुरलीपुरा का आदित्य


शाहपुरा।

मुरलीपुरा निवासी कस्टम इंस्पेक्टर ने बिना दहेज के शादी कर समाज को दहेज नहीं लेने का संदेश दिया है। कस्टम इंस्पेक्टर आदित्य ने शगुन के रुप में मात्र एक रुपया लेकर शादी की।


जानकारी के अनुसार शाहपुरा के शंकर कॉलोनी निवासी कल्याण सहाय चौपड़ा की पुत्री दीपिका की शादी मुरलीपुरा जयपुर निवासी शंकरलाल के पुत्र आदित्य के साथ मंगलवार को कस्बे के नीमकाथाना रोड स्थित महाराजा गार्डन में हुई। जिसमें वर पक्ष ने एक रुपया शगुन के तौर पर लिया। दहेज मुक्त इस शादी में वर-वधू दोनों पक्षों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।


समाज के जागरूक लोगों ने दहेज मुक्त शादी को समाज में दहेज प्रथा की कुरीतियों पर कड़ा प्रहार बताया। अजय जेवरिया ने बताया कि दुल्हा गोवा पणजी में कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, जबकि दुल्हन दीपिका आंतेला में द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर कार्यरत है।

इधर, वर- वधू का कहना है कि प्रत्येक योग्य वर को दहेज मुक्त शादी करनी चाहिए। तभी समाज व देश के विकास में बाधक बनी कुरीतियों को जड़ से मिटाया जा सकता है।


बेटी -बेटा एक समान का सकारात्मक संदेश दिया
इधर, अमरसरवाटी क्षेत्र के ग्राम हनुतपुरा के रैगर मौहल्ले में मोहन लाल मोहनपुरिया ने अपनी बेटी की बिंदौरी घोड़ी पर निकाल कर समाज को बेटी -बेटा एक समान का सकारात्मक संदेश दिया। ग्राम पंचायत हनुतपुरा निवासी मोहनलाल की पुत्री रेखा की दो दिन पहले शादी हुई है।


शादी की पूर्व संध्या पर परिजनों ने अपनी बेटी की घोड़ी पर बिठाकर धूमधाम से बिंदौरी निकाली। जिसमें कई ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया। साथ ही ग्रामीमों ने बेटा -बेटी में भेदभाव नहीं रखने की सकारात्मक पहल करने का संकल्प भी लिया। रेखा की शादी जोधपुरा पावटा निवासी सुभाष चंद रातावाल के साथ हुई है।