
ऊंट और घोड़ी पर सवार हो शान से निकली लाडो
गोविन्दगढ़ . निकटवर्ती ग्राम सिंगोद खुर्द के नाडिया स्थित पुछला की ढाणी मेें रविवार रात्रि यादव समाज ने बेटा व बेटी मेें भेद मिटाने तथा लुप्त हो रहे राज्य पशु ऊंट को संरक्षण देने के लिए बेटी किरण यादव की ऊंट पर बैठा कर बिन्दौरी निकाली गई। जानकारी अनुसार नाडिया स्थित पुछला की ढाणी मेें सोमवार को रिछपाल यादव की बेटी किरण की शादी श्रीमाधोपुर निवासी राकेश यादव के साथ हुई। इससे पूर्व परिजनों ने रविवार रात्रि को पीपली स्टैण्ड से किरण को ऊंट पर बैठा कर ढाणी में बिन्दौरी निकाली गई। (निस.)
यहां घोड़ी पर निकाली बिन्दोरी
अजीतगढ़. कस्बा निवासी डॉ. वी. पी. सिंह चौहान ने समाज में बेटा बेटी एक समान संदेश देते हुए अपनी बेटी नरेन्द्र प्रताप कंवर की गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बिन्दोरी निकाली। बिन्दोरी में घर परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर बेटी को आशिर्वाद दिया। डॉ. चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब समाज में प्रत्येक व्यक्ति बेटियों को आगे बढऩे के समान अवसर प्रदान करे। नरेन्द्र की शादी 14 मई को है।
Updated on:
14 May 2019 12:20 am
Published on:
14 May 2019 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
ट्रेंडिंग
