
Shahpura
दौलतपुरा. बगवाड़ा वन क्षेत्र में गुरुवार को मृत बघेरे के मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। शाम को करीब 5 बजे बाद वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर बघेरे को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।जानकारी के अनुसार कुकस नाका के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र बगवाड़ा में पहाड़ की तलहटी में 6-7 दिन पुराना एक बघेरे का शव मिला। जिसकी सूचना ग्वालो ने गांव में दी। उसके बाद मौके पर ग्रामीणों का देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा और शाम को वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मृत बघेरे को पिकअप में लाद कर ले गए। वनरक्षक वीरेंद्र सिंह मान ने बताया कि बघेरे को कुकस नाके में ले जाया जा रहा है उसके बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। बघेरे की मौत की सूचना पर बडी संख्याा लोग एकत्र हो गए. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही बघेरे की मौत केे कारणों काा पता चल सकेगा। मृत बघेरे का शव करीब 5 दिन पुराना है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम वन क्षेत्र मेेंं पहुंची
कई पशुओं का कर चुका था शिकार
बघेरे की मौत की सूचना ग्वालों सहित गांव में आग की तरह फैल गई ।इसके बाद जहां एक और ग्वालों में खुशी का माहौल था। ग्वाल मदन लाल योगी, नानूराम गुर्जर, श्रवण कसाना ने बताया कि यह बघेरा कई दिनों से यहां रह रहा था और यह कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है।
पत्रिका फेसबुक को देखकर पहुंची वन विभाग की टीम
बगवाड़ा वन क्षेत्र में पिछले 5 दिन से बघेरे की चर्चा चल रही थी जैसे ही राजस्थान पत्रिका के रिपोर्टर को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर पत्रिका फेसबुक पेज लाइव किया गया ।पत्रिका फेसबुक पेज लाइव करने के 3 घंटे बाद ही मौके पर वन विभाग टीम पहुंच गई और बघेरे को पोस्टमार्टम के लिए लेकर रवाना हो गई।
Updated on:
31 Jan 2020 03:22 pm
Published on:
31 Jan 2020 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
