गठवाड़ी/ताला गांव (जयपुर)। रायसर थाना क्षेत्र के ताला गांव के पास जंगल में मंगलवार सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ताला गांव से दंताला मीणा की ओर जा रहे रास्ते के बीच जंगल में मंगलवार सुबह पेट्रोलिंग पर जा रहे अचरोल रेंज के वनकर्मी अर्जुनलाल पोषवाल को पेड़ के नीचे युवक पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर रायसर थानाप्रभारी राममिलन मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान कालूराम खोरवाल (24) पुत्र राजेन्द्र खोरवाल के रूप में हुई। इसके बाद शव को लेकर पुलिस निम्स अस्पताल के लिए रवाना हो गई। इस दौरान कुछ ही दूरी पर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कार को बीच रास्ते में रोक लिया व धरने पर बैठ गए।
काॅलेज जाने की कहकर गया था मृतक….
पुलिस ने बताया कि मृतक कालूराम कोटा स्थित कॉलेज में आईटीआई कर रहा था। वह सोमवार सुबह करीब 9 बजे काॅलेज जाने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार सुबह गांव के पास जंगल में शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी लगी।

ग्रामीण धरने पर बैठे….
सूचना पर मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ के पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, भाजपा नेता महेन्द्रपाल मीणा, गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर वारदात के खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। मामला तूल पकड़ता देख मौके पर जमवारामगढ़ सीओ शिवकुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे व समझाइश का प्रयास किया।
एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए….
घटना की सूचना के बाद देरी से मौके पर आए जमवारामगढ़ एसडीएम चिमनलाल मीणा को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। धरनास्थल पर एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए। मामला बढ़ता देख मौके पर आंधी थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा के अलावा अन्य थानों से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। बाद में करीब 6 घंटे बाद पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर परिजन माने।

डेढ़ घंटे स्टेट हाइवे किया जाम….
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए जयपुर-प्रतापगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद जाम खोला गया। जाम के दौरान हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
इनका कहना है….
परिजनों की मांग के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल पर शव के पास से एक बैग जब्त किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
—शिवकुमार भारद्वाज, सीओ, जमवारामगढ़