
डोर टू डोर सर्वे कर डेंगू, मलेरिया व कोरोना मरीजों को करेंगे चिह्नित
शाहपुरा।
कोरोना महामारी व मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती के बाद क्षेत्र के ग्राम खोरालाडख़ानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविड स्वास्थ्य सहायक व एएनएम की मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें कोरोना और मौसमी बीमारियों के मरीजों को चिह्नित करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
मीटिंग डॉ. विजय गौतम के निर्देशन में आयोजित हुई। डॉ गौतम ने कहा कि मौसम परिवर्तन से वर्तमान में डेंगू , मलेरिया, बुखार, जुकाम, खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं। डेंगू, मलेरिया के मरीजों को चिह्नित कर दवा वितरण की जाएगी। साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायक, आशा सहयोगिनी और एएनएम को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी घर-घर सर्वे करने के लिए नियुक्त किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मिकों को सर्वे के दौरान लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरुक करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक व आशा सहयोगिनी की टीम बनाकर घर घर सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। कोविड स्वास्थ्य सहायक मोहनलाल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कोविड स्वास्थ्य सहायक, आशा सहयोगिनी और एएनएम उपस्थित थी।
गांव में पसरी गंदगी, मौसमी बीमारी फैलने का अंदेशा
ग्राम पंचायत भाबरू में पंचायत प्रशासन की अनदेखी से चारों तरफ पसरी गंदगी से मौसमी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। गांव में नालियां कचरे से अटी पड़ी है तो कई जगह आम रास्तों में भी गंदगी नजर आती है। नालियां कचरे में अटी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिससे मौसमी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। दुर्गन्ध से स्थानीय निवासी भी परेशान है।
स्थानीय निवासी कैलाश चन्द्र, नंदकिशोर, अशोक, महेश, आकाश टेलर ने बताया कि ग्राम भाबरू के वार्ड 3 में हनुमानजी मंदिर के पास नालियों में गन्दगी जमा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप होने से बीमारी फैलने का खतरा है। वर्तमान में कई गांवों में घर घर में लोग बुखार से पीड़त है। इससे यहां भी लोगों में डर है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
Published on:
23 Oct 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
