बस्सी @ पत्रिका. प्रदेशभर से टोंक के जोधपुरिया में देवधाम मंदिर के लिए रविवार को भी पदयात्राओं का तांता लगा रहा। टोंक के जोधपुरिया िस्थत देवधाम पर हर वर्ष की भांति इस बार भी पदयात्रियों का तांता लगा हुआ है।
सभी पदयात्री अपने – अपने ध्वजों को साथ लेकर चल रहे हैं। पदयात्रियों का जगह – जगह स्वागत एवं अल्पाहार भी कराया जा रहा है।