
डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स को तेज़ और रिवोलुशनरी होने की जरूरत : EZ Rankings
जयपुर। डिजिटल मार्केटिंग का बाजार हर दिन बदल रहा है। डिजिटल सॉल्यूशन सर्विस प्रोवाइडर मार्केट में अपने आप को स्टेबल करने में लगे रहते हैं। डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर और कंपनी (EZ Rankings) का मानना है कि केवल तेज और रिवॉल्यूशन एजेंसी ही इस मार्केट में उठाव ला सकती है। डिजिटल मार्केटिंग में तेजी से भागती दुनिया में एक ऐसे डिजिटल प्रोवाइडर की आवश्यकता समय की मांग बन रही है, जो न केवल क्रिएटिव हो, बल्कि बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने में भी तेज हो।
कंपनी की प्रबंध निदेशक मानसी राणा के अनुसार आज की दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग हर दिन बदल रही है। एक डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी के रूप में हमें भी हर दिन अपनी रणनीति को नया रूप देना होना होता है और उस पर दो बार विचार करना पड़ता है। हर कोई अपने अच्छे बिज़नेस के लिए गतिशील ऑनलाइन प्रजेंस बनाना चाहता है, लेकिन एक डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी के लिए ऐसी आकर्षक सोशल मीडिया रणनीतियां तैयार करना आवश्यक है, जो कंज्यूमर के साथ और तेज़ गति से मेल खाती हों।
Published on:
14 Sept 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
