
दिलराज सिंह का एक्सीडेंट, फैंस हुए इमोशनल
जयपुर। यूट्यूबर दिलराज सिंह (Dilraj singh rawat) उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर का लेटेस्ट वीडियो यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। उनके इस वीडियो को 5.8 मिलियन व्यूज के साथ लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो का टाइटल "ऑवर न्यू स्कॉर्पियो एस11 इज डेड इट्स नॉट आ प्रैंक, रियल एक्सीडेंट" है।
सिंह (Dilraj singh rawat) एक वीडियो में फैंस को बताते हैं कि उनकी नई लग्जरी कार एक्सीडेंट में बर्बाद हो चुकी है। वहीं वे भी सड़क पर घायल नजर आ रहे हैं। इस कारण वे एक महीने से पोस्ट भी नहीं कर पाए। दिलराज अपने साथ हुई सभी घटना का ज़िक्र करते हुए, थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं। वहीं वे फैंस को मोटिवेट भी करते हैं। वीडियो के कमेंट में वह लिखते हैं, "मैं भी आप लोगों में से ही एक हूं...कभी भी अपने आप को अकेला मत समझना...और चाहे जो हो जाए कभी साथ मत छोड़ना...लव यू यारों...लव यू टाइटेनियम आर्मी।"
Published on:
06 Dec 2022 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
