
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के दो दिवसीय प्रांतीय महासमिति अधिवेशन का समापन
शाहपुरा। कस्बे के श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के दो दिवसीय प्रांतीय महासमिति अधिवेशन का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य जगदीश मीणा थे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका शाहपुरा के पार्षद लालचंद जाट, पार्षद राजेश असवाल, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन लाल रोलानिया थे और अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने।
इस प्रांतीय महासमिति अधिवेशन में शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशभर के शिक्षक शामिल हुए। दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शिक्षकों की समस्याओं, उनके हितों और मांगों के संबंध में मंथन किया गया। समापन समारोह से पहले संगठन के नियमानुसार चुनाव निर्वाचन अधिकारी रूडमल कपूरिया प्रधानाचार्य श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा की देखरेख में संपन्न हुए, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी, मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई, प्रदेश सभा अध्यक्ष जगदीश मीणा, प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सहाय जाट शाहपुरा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव के बाद कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इससे पहले पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य मीणा ने कहा कि जो संगठन संघर्ष करता है, वही जीवित रहता है एवं प्रगतिशील संगठन की पृष्ठभूमि संघर्षशील रही है। प्रगतिशील संगठन शिक्षकों के हितों के लिए कभी भी पीछे नहीं रहा है और सदैव जो भी शिक्षकों की जायज मांगे हैं उन मांगों को निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
महामंत्री प्रहलाद सहाय जाट ने आश्वस्त किया कि जयपुर जिले की कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान की जाएगी एवं शिक्षकों की वाजिब मांगों के लिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद जगदीश मीणा ने समापन की घोषणा की। समारोह में रामेश्वर प्रसाद जाट, राजेंद्र गुप्ता, बाबूलाल सैनी, रामेश्वर राठी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, पवन कुमार जाट, रामचंद्र जाट, उमराव शर्मा, शिम्भू दयाल, नरेंद्र पलसानिया सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
Published on:
30 May 2022 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
