बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में पिछले दिनों से अब सर्दी में राहत मिली है, लेकिन रात को ओस जमकर पड़ रही है। हालांकि दिनभर अच्छी धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन रात व सुबह – शाम सर्दी के तेवर तीखे हैं। इलाके में मावठ के बाद ओस इतनी पड़ रही है कि सुबह 9 बजे तक खेतों में गेहूं, जौ, सरसों एव चने की फसलों पर ओस की बूंदे जमी रहती है। हालांकि फसलों पर गिरी ओस की बूंदें फसलों को फायदा पहुंचाती है।