दूदू@ पत्रिका. शहर में एनएच- 48 हाइवे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में डंपर चालक हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा डम्पर ट्रेलर में जा घुसा। हादसे में डंपर चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर दूदू पुलिस मौके पर पहुंची।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह ने बताया कि दूदू पुलिया से पहले जयपुर से अजमेर की ओर जा रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा डम्पर ट्रेलर में जा घुसा। हादसे में डम्पर चालक रामोतार मीणा पुत्र मूलचंद ग्राम बांस्को थाना बस्सी केबिन में फंस गया।
केबिन में फंसे चालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 मिनट बाद मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया। घायल को 108 एंबुलेस की मदद से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। संबंधित विजुअल