बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण के बस्सी उपखण्ड में सोमवार को जलजीवन मिशन योजना की टीम पहुंची तो जलदाय विभाग के अधिकारी व संवेदकों में हड़बड़ाहट मच गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को जलजीवन मिशन योजना के एमडी अविचल चतुर्वेदी के साथ योजना के अधिकारियों की टीम ने बांसखोह व तूंगा में योजना का निरीक्षण् किया। वहीं लोगों से भी इस योजना का फीडबैक लिया।