23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन का टोल बचाने के लिए फर्जी कार्ड दिखाकर रौब झाड़ा तो होगी पुलिस कार्रवाई, 100 फर्जी कार्ड बरामद

टाटियावास टोल प्लाजा पर पुलिस व गृह विभाग के फर्जी कार्ड बरामद

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jan 11, 2024

वाहन का टोल बचाने के लिए फर्जी कार्ड दिखाकर रौब झाड़ा तो होगी पुलिस कार्रवाई, 100 फर्जी कार्ड बरामद

वाहन का टोल बचाने के लिए फर्जी कार्ड दिखाकर रौब झाड़ा तो होगी पुलिस कार्रवाई, 100 फर्जी कार्ड बरामद

जयपुर के टाटियावास टोल प्लाजा से रोजाना पुलिस व गृह विभाग के फर्जी कार्ड से बिना टोल दिए निकलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। टोलकर्मियों ने जांच पड़ताल करते हुए दो दिन में वाहन चालकों से 100 फर्जी कार्ड जब्त किए है। जिनको कार्रवाई के लिए चौमूं पुलिस को सौंपा जाएगा। टोल प्रबंधन की ओर से पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई की जाएगी। टोलकर्मियों ने बताया कि रोजाना कई वाहन चालक फर्जी कार्ड का सहारा लेकर टोल को राजस्व की चपत लगा रहे थे। टोल प्रबंधन को कई कार्ड फर्जी होने का शक हुआ और मंगलवार से वाहन चालकों की ओर से दिखाए जाने वाले कार्डो की जांच शुरू कर दी। ऐसे में दो दिन में 100 फर्जी कार्ड बरामद किए है।

कार्रवाई के डर से दूसरे रास्तों से गुजरने लगे...
ऐसे वाहन चालक फर्जी कार्ड के सहारे रोजाना हजारों रुपए का खेल कर रहे थे। अब कार्रवाई के डर से दूसरे रास्तों से गुजरने लगे है। बुधवार को टोल की दोनों तरफ की लाइनों में फर्जी वाहनों पर निगरानी रखी गई। टोलकर्मियों ने सभी फर्जी कार्डो को जब्त किया। टोल संचालक महेश मीणा ने बताया कि अगर छोटे वाहन एक तरफ से बिना फास्ट टैग गुजरते है तो 150 रुपए वसूले जाते हैं। अगर फास्टैग वाहन गुजरता है तो 75 रुपए छोटे वाहनों से वसूले जाते हैं। इससे बचने के लिए फर्जी कार्ड का सहारा लेते है। कार्ड के फर्जी पाए जाने पर वाहन चालक से टोल वसूल कर रवाना किया जा रहा है।

टोल प्रबंधन दिख रहा सजग....
टोल मैनेजर अजय मेवाड़ा ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी। टोल प्रबंधन अब फर्जी कार्डों के प्रति पूरी तरह सजग है। यह अभियान पहले भी कई बार चलाया गया था, जिसमें फर्जी कार्ड पकड़े गए थे, लेकिन ढिलाई बरतने से जांच पड़ताल कम करने लगे। अब फिर अभियान चलाने से कई फर्जी कार्ड पकड़ में आए है। टोल पर जांच पड़ताल से वाहन चालकों में भय बना हुआ है।

पुलिसकर्मी के साथ करेंगे कार्रवाई....
फर्जी कार्ड दिखाकर टोल से निकलने का प्रयास करने वाले वाहन चालकों पर गुरुवार से पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर टोल प्रशासन की ओर से अब तक जब्त कार्ड चौमूं पुलिस को सौंपे जाएंगे। इसके बाद पुलिस की मदद से टोल से फर्जी कार्ड दिखाकर गुजरने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है....
फजी कार्ड को लेकर बुधवार टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों की ओर से दिए कार्ड की जांच की गई। जिसमें करीब 50 फर्जी कार्ड जब्त किए है। ऐसे में दो दिन में करीब 100 कार्ड बरामद किए है।
—अजय व्यास, टोल प्रबंधक टाटियावास