24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंथेटिक पाउडर व कलर मिलाकर बना रहे थे नकली सरसो तेल, उपकरण देखकर चौंकी पुलिस

किराए के मकान में था गोदाम: तेल के 99 पीपे, ड्रम व उपकरण जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Feb 01, 2024

सिंथेटिक पाउडर व कलर मिलाकर बना रहे थे नकली सरसो तेल, उपकरण देखकर चौंकी पुलिस

सिंथेटिक पाउडर व कलर मिलाकर बना रहे थे नकली सरसो तेल, उपकरण देखकर चौंकी पुलिस

जयपुर जिले के शाहपुरा पुलिस ने मिलावटी तेल कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मिलावटी सरसो तेल से भरे 99 पीपे और ड्रम में भरा 60 लीटर से अधिक सरसो तेल, ढक्कन पैक करने की मशीन सहित अन्य उपकरण जब्त किए है। आरोपी मिलावटी ऑयल, सिंथेटिक पाउडर व कलर मिलाकर मिलावटी तेल बनाता था और बाजार में सप्लाई करता था। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुरा क्षेत्र में मिलावटी तेल बनाकर बेचने का कारोबार चल रहा है। थानाप्रभारी रामलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नमूने लिए....
टीम ने सूचना के आधार पर मनुविहार कॉलोनी स्थित मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम को मौके से मिलावटी सरसो के तेल से भरे 99 पीपे और ड्रम में भरा 60 लीटर से अधिक सरसो का तेल, ढक्कन पैक करने की मशीन, ढक्कन, खाली पीपे, मस्टर्ड ऑयल के रेपर सहित मिलावटी तेल बनाने के अन्य उपकरण मिले। पुलिस ने सामान जब्त कर आरोपी शाहपुरा निवासी विमल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से मिलावटी सरसो के तेल के नमूने लिए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मनुविहार कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर गोदाम बना रखा था। यहीं से वह मिलावटी तेल बनाने का कारोबार चला रहा था। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी कब से मिलावटी तेल बनाने का काम कर रहा है और कहां सप्लाई करता था। साथ ही इस कारोबार में और कौन संलिप्त है।

ये रही टीम.....
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी, थानाप्रभारी रामलाल मीणा, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सैन, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद, जयसिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश, सूरज, ओमवीर, इंद्रकुमार, महेश, बिहारीलाल, कांस्टेबल शर्मिला टीम में शामिल रही।