
Coronavirus: झूठी निकली भूखे होने की सूचना, घर में मिला राशन
कोटखावदा (जयपुर). क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के तहत मंगलवार को भूखे होने की जानकारी दे रहे लोगों के घरों की जांच की तो शिकायत झूठी निकली। घरों में खाध सामग्री स्टॉक मिला। तहसीलदार मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कोटखावदा बड़ाबास निवासी शहजाद खान ने उच्चाधिकारियों को खाध पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शिकायत की।
निरीक्षण किया तो खुलासा....
राजस्व विभाग व ग्राम पंचायत की टीम ने सत्यापन के लिए निरीक्षण किया तो सूचना झूठी साबित हुई। सूची के सभी लोगों के पास 10 से 20 किलो आटा, सब्जियां, दूध और अन्य खाद्य सामग्री मिली है। सूची में कई लोगों के नाम खाध सुरक्षा योजना में जुड़े हुए हैं। फिर भी वे भूखे होने और खाध साम्रगी नहीं होने की शिकायत कर रहे है।
प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई....
निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भिजवा दी गई है। तहसीलदार ने बताया अगर किसी भी शिकायतकर्ता ने झूठी और निराधार शिकायत करके प्रशासन को गुमराह करने और माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक तहसीलदार कोटखावदा में व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
Published on:
31 Mar 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
