24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना अपडेट: सब्जी वाला और पिकअप चालक निकले संक्रमित, खरीदारों में भय, कई लोग क्वारंटाइन

दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के अलावा आसपास के गांवों में बेचते थे सब्जी

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

May 01, 2020

कोरोना अपडेट: सब्जी वाला और पिकअप चालक निकले संक्रमित, कई लोग क्वारंटाइन

कोरोना अपडेट: सब्जी वाला और पिकअप चालक निकले संक्रमित, कई लोग क्वारंटाइन

कोटपूतली/पावटा (जयपुर). अलवर-जयपुर जिला सीमा पर स्थित बानसूर के चैनपुरा गांव के पास सब्जी पैदा करने वाले और बेचने जाने वाले पिकअप चालक के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया। चैनपुरा ग्राम पंचायत नयाबास बानसूर में युवक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे अलवर हॉस्पिटल भेज दिया है। उसके साथ गाड़ी चलाने वाला चालक के भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पावटा प्रभात कॉलोनी बाजार में हड़कम्प मच गया। क्योंकि चालक 2-3 दिन पहले गाड़ी का काम करवाने आया था। मरीज जिन मिस्त्रियों और दुकानदारों के सम्पर्क में आया था। चिकित्सा विभाग ने 10 लोगों को कोटपूतली क्वारंटाइन सेन्टर भेज दिया है।

दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के अलावा आसपास के गांवों में बेचते थे सब्जी....
उत्तरप्रदेश से आए अनेक लोग यहां आसपास के क्षेत्र में बाड़ी लगाकर सब्जी की पैदावार करते हैँ और सब्जी यहां के अलावा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा भेजते हैं। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दिनों अलग अलग स्थानों पर कोरोना की जांच के लिए रैण्डम सैम्पल लिए जा रहे हैं। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का भी इसी दौरान सैम्पल लिया गया था। सब्जी वाले के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिकअप चालक का सैम्पल लिया तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

23 अप्रेल को गया था दिल्ली.....
कोटपूतली के पुलिस उप अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि इसकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार यहं कोटपूतली में सब्जी बेचने नहीं आया था। इसके यहां नहीं आने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह सब्जी पिकअप से दिल्ली भेजता था और कभी कभी खुद इसका भुगतान लेने दिल्ली जाता था। वह 23 अप्रेल को दिल्ली गया था। यह माना जा रहा है कि वहीं कोरोना संक्रमित हो गया। इसके परिवार में 16 सदस्य है। यह पिछले 15 वर्षों में यहां बाड़ी लगाकर सब्जी पैदा कर रहा है। चैनपुरा के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में सभी गांव व ढाणियों को सील किया है।

20 लोगों को किया आइसोलेट....
चिकित्सा विभाग ने इसके परिवार के 16 सदस्यों सहित पिकअप चालक व तीन अन्य लोगों को होम आइसोलेट कर इनके सैम्पल लिए थे। इसके अलावा पीडि़त की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार इसके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर इनके सैम्पल लेकर इनको क्वांरटाइन किया जाएगा। सैम्पल जांच में पिकअप चालक व तीन अन्य लोगों को होम आइसोलेट कर इनके सैम्पल लिए थे। जिनमें पिकअप चालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे आसपास के गांवों में हड़कम्प मचा हुआ है।

आसपास की ढाणी के लोग खरीदते हैं सब्जी....
प्रागपुरा. चैनपुरा के समीप रावतो की ढाणी, शंकर रावत की, ढाणी, तंवरों की ढाणी, कुंजलों की ढाणी, नयाबांस, लालपुरा, व पावटा पंचायत समिति में शामिल हारापुर की ढाणी, संतोषी माता मन्दिर की ढाणी, रैला की ढाणी की सीमाए सील कर इनमें आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है। इन ढाणियों के लोग इससे सब्जी खरीदते थे। इसके सम्पर्क में आए इन ढाणियों के लोगों का भी क्वारंटाइन किया जाएगा।

पिकअप चालक के पास विराटनगर एसडीएम कार्यालय की अनुमति...
बानसूर के एसडीएम राकेश मीणा ने कलक्टर को पत्र भेजकर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की अनुशंसा की है। पिकअप चालक के पास अनुमति विराटनगर एसडीएम कार्यालय की है, जबकि यह सब्जी का परिवहन बानसूर से करता है।