20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

suicide : बेटी फंदे से झूली तो पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और मालगाड़ी से कटा

आष्टीकलां गांव का मामला : एक साथ उठी पिता-पुत्री की अर्थी

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

May 08, 2020

suicide : बेटी फंदे से झूली तो पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और मालगाड़ी से कटा

suicide : बेटी फंदे से झूली तो पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और मालगाड़ी से कटा

हस्तेड़ा/गोविंदगढ़. जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आष्टीकलां गांव की रामजी लूणीवाल की ढाणी में बुधवार देरशाम विवाहिता बेटी के फंदे से झूलने के बाद पिता भी बधाल स्टेशन के पास मालगाड़ी से कट गया। गुरुवार को घर से पिता-पुत्री की एक साथ अर्थी निकली तो ग्रामीणों के आंसू निकल पड़े। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

गोविंदगढ़ थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया बुधवार शाम सात बजे सुनीता यादव (22) पत्नी कालू राम यादव आष्टीकलां में पिता मालीराम यादव के घर पर कमरे में लगे कुंदे पर रस्सी का फंदा लगाकर झूल गई। परिजनों की सूचना पर एसआई संजय वर्मा और हस्तेड़ा चौकी प्रभारी मोहनलाल चौधरी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर चौमूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

कुछ घंटे बाद पिता की मौत....
पुलिस ने बताया बधाल स्टेशन के पास किशनगढ़-रेनवाल की तरफ जाने वाली मालगाड़ी टे्रन से एक जना कट गया था। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने किशनगढ़ रेनवाल पुलिस को बताया। पुलिस जांच में पहचान मालीराम यादव निवासी आष्टीकलां के रूप में हुई। गुरुवार सुबह मालीराम का बधाल और पुत्री सुनीता का पोस्टमार्टम चौमूं के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में किया गया।

सुनीता को हो चुका विवाह....
पुलिस ने बताया कि सुनीता का विवाह खन्नीपुरा निवासी कालूराम यादव के साथ वर्ष 2012 में हुआ था लेकिन शादी के बाद ससुराल नहीं गई थी और पीहर में रहकर ही बीए द्वितीय की पढ़ाई कर रही थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

पिता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका....
परिजनों ने पुलिस को बताया है मालीराम (48) पुत्र धन्नाराम मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस की मानें तो संभवतया जब देर शाम को पुत्री द्वारा फंदे से लटक कर जान देने के बारे में उसे पता चला तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और परिजनों को बिना बताए घर से निकल बधाल स्टेशन के पास पहुंच गया और रात करीब 10.30 बजे किशनगढ़ रेनवाल जाने वाली मालगाड़ी से कट गया।