
जयपुर। दिवाली पर पुरुष पारंपरिक कपड़ों को प्राथमिकता देते हैं। आधुनिक डिजाइन के साथ पारंपरिक पहनावा का फैशन चल रहा है। ऐसी सोच के साथ पिता के शुरू किए बिजनेस को उनका बेटा आगे बढ़ा रहा है। पुरुषों के पारंपरिक फैशन ब्रांडों में से एक दूल्हा घर की सांस्कृतिक विरासत में गहराई बसी हुई हैं। गिरीश मोतियानी की फैशन में व्यक्तिगत यात्रा उनके पिता के कपड़े के स्टोर से शुरू हुई, जिसकी स्थापना स्व. असुदामल मोतियानी ने की थी। दूल्हा घर को स्थापित करने की उनकी भावना ने गिरीश को उद्यमिता की प्रेरणा दी।
1991 में दूल्हा घर का शुभारंभ पर छोटे से दुकान के रूप में यह व्यवसाय शुरू हुआ था। वहीं 2020 में नई पीढ़ी ने दूल्हा घर को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया, जिसमें डायरेक्टर गिरीश मोतियानी और नितेश अजवानी के रूप में शामिल हैं।
गिरीश ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति की सोच के साथ इस पारंपरिक पहनावे को आधुनिक बनाने पर काम किया जा रहा है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए स्टोर खोलने की भी योजना है। गिरीश ने कहा कि फैशन का परिदृश्य लगातार बदलता रहता है और ग्राहकों की पसंद को समझना आवश्यक है।
Published on:
26 Oct 2024 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
