
बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते की थी फायरिंग
शाहपुरा।
आपसी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में शाहपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार यादव चंदवाजी थाना इलाके के चक मनोहरपुर व पवन योगी शाहपुरा के श्रीनाथ कॉलोनी का रहने वाला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश ने बताया कि 7 फरवरी को आपसी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने बिदारा निवासी रामजीलाल गुर्जर के मकान पर दिन दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग में मकान की रैलिंग पर लगे शीशे टूट गए थे। दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामला दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रामकुंवार, एएसआई अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल निहाल सिंह, कांस्टेबल हरलाल, सूरजमल, प्रेमप्रकाश, दिगेंद्र ताखर की अलग-अलग टीम टीम गठित की गई। गठित टीम ने बदमाशो के संभावित स्थानों पर दबिश दी।
इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों की सहायता व आसूचना तंत्र के आधार अशोक व पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
रंजिशवश की थी फायरिंग
थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व मामले की जांच में सामने आया है कि बदमाशों की परिवादी रामजीलाल के पुत्र राजवीर व राजेश से किसी विवाद को लेकर रंजिश थी। इसी को लेकर बदमाशों ने उन्हें सबक सिखाने व जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना को अंजाम दिया था।
Published on:
13 Feb 2022 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
