18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पहले आया अंधड़ फिर जमकर बरसे मेघ

– बस्सी में आधा घंटे झमाझम बरसात, गर्मी में राहत बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में पिछले पांच -छह दिन से बदले मौसम के मिजाज के बाद गुरुवार दोपहर को पहले तो तेज हवा के साथ अंधड आया और फिर करीब आधा घंटे तक झमाझम बरसात होने से पानी सड़कों पर बह निकला और […]

Google source verification

– बस्सी में आधा घंटे झमाझम बरसात, गर्मी में राहत

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में पिछले पांच -छह दिन से बदले मौसम के मिजाज के बाद गुरुवार दोपहर को पहले तो तेज हवा के साथ अंधड आया और फिर करीब आधा घंटे तक झमाझम बरसात होने से पानी सड़कों पर बह निकला और मौसम सुहाना हो गया तो गर्मी में भी लोगों को बड़ी राहत मिली। वहीं अधिकतम तापमाप भी 31 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री पर आ टिका।

जानकारी के अनुसार बस्सी उपखण्ड इलाके में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था और आकाश में बादलों की घटा छाना शुरू हो गया था। दोपहर करीब दो बजे पहले तो तेज हवा आई और फिर अंधड़ शुरू हो गया। इसके बाद पहले तो बूंदाबांदी शुरू हुई, लेकिन धीरे – धीरे बरसात की गति बढ़ गई और करीब आधा घंटे तक झमाझम बरसात होती रही। बरसात का पानी सड़कों पर बह निकला। इधर अंधड़ से कई जगह टिन – टप्पर उड़ गए। बिजली की लाइनों पर पेड़ व पेड़ों की शाखाएं गिर गई, इससे कई जगह बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई।

गर्मी में पहली बरसात….

अप्रेल महीने में भीषण गर्मी पड़ने के बाद मई में शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया। मई में पिछले पांच – सात दिन से एक भी दिन ऐसा नहीं निकला , जिस दिन आकाश में बादल नहीं छाए हो। जहां अप्रेल में बस्सी में अधिकतम तापमान का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया था, अब मई में गिरता – गिरता 30 डिग्री पर आ गया है। गुरुवार को बरसात होने के बाद एक बार तो लोगों को ठण्डी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास हुआ। दोपहर को गर्जना के बाद बरसात हाेने से पानी सड़कों पर बह निकला।

अंधड़ से शादियों में बढ़ी चिंता…

मौसम का मिजाज बदलने के बाद तेज अंधड़ एवं बरसात के चलते जहां पर गुरुवार को शादियां थी , वहां पर लोगों की चिंता बढ़ गई। जहां पर लड़कियों की शादियां थी, वहां पर दिन में भात का कार्यक्रम चल रहा था और बारात के लिए भोजन सामग्री बन रही थी, वहां पर बरसात से लोगों को दिक्कत आई। (कासं )