
Murder in Chaksu : चाकसू के कोटखावदा इलाके के स्टेट हाईवे 2 तुंगा रोड पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बालाजी ढाबे के पास लहूलुहान हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यहां एक दोस्त ही रामखिलाडी मीणा का दुश्मन बन गया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि रमजनीपुरा गांव निवासी मृतक रामखिलाडी मीणा अपने दोस्त के साथ बुधवार रात को ढाबे पर खाना खाने गया हुआ था, इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़े होने लगे। अचानक गुस्साए दोस्त ने रामखिलाडी पर हमला करना शुरू कर दिया। लोहे के पाइपनुमा वस्तु से हमला करने पर रामखिलाडी लहुलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई। कोटखावदा में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है।
कोटखावदा के स्थानीय निवासियों में मर्डर के बाद सनसनी फैल गई है। चारो तरफ माहौल गममीन और आक्रोशित है। मृतक के परिजन व गांव वाले चाकसू को कोटखावदा पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। इतना ही नहीं पुलिस थाने के बाहर स्टेट हाइवे 2 पर लोगों ने जाम लगा दिया है।
इस वाकदात के बाद गुस्साए गांव वाले व परिजनों ने कोटखावादा कस्बे के मुख्य बाजार को भी बंद करवा दिया है तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लिया जाए। हालात बेकाबू होता देख चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से समझाइश की है। अभी तक पुलिस ने 4 -5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।
Updated on:
18 Jul 2024 05:26 pm
Published on:
18 Jul 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
