22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गगन पंडित गैंग हथियारों के बल पर मचाती थी आतंक, 13 गिरफ्तार, खुलासे में चौंकी पुलिस

gagan pandit gang : हथियारों के बल पर लूट के गगन पंडित गैंग के 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 24, 2019

गगन पंडित गैंग हथियारों के बल पर मचाती थी आतंक, 13 गिरफ्तार, खुलासे में चौंकी पुलिस

गगन पंडित गैंग हथियारों के बल पर मचाती थी आतंक, 13 गिरफ्तार, खुलासे में चौंकी पुलिस

जयपुर। दौसा जिले के सैंथल के बासड़ी बायपास स्थित शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर हथियार के बल पर दुकान का ताला तोड़ शराब लूट व जेब से नकदी ले जाने के मामले में पुलिस ने 13 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो वाहन व दो पिस्टल भी बरामद की है।

ये भी पढ़े: पक्षी के विधुत लाइन से टकराते ही युवक की मौत,घटना से सब अचम्भित

सैंथल
थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती, जबरन कब्जा, अपहरण व चोरी करने वाले गगन पंडित गैंग के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 21 नवम्बर को सैंथल के बासड़ी बायपास पर सेल्समैन से मारपीट कर दुकान से शराब की लूट व उसकी जेब से नकदी निकाल ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उसी रात को जयपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी डकैती की वारदात की थी।

ये भी पढ़े: jaipur murder : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल,साथी को उतारा मौत के घाट,फिर जलाया शव

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया के निर्देशन पर टीम का गठन कर सुरावाली ढाणी तन महेशवरा थाना सदर निवासी लेखराज मीना, बदरखा निवासी मुल्कराज मीना, मारवाल की ढाणी नांगल राजावतान राजेन्द्र मीना, राहुल मीना बनेपुरा थाना मानपुर, विकास मीना व गौतम मीना निवासी सूरजपुरा थाना दौसा सदर, महेन्द्र मीना निवासी राम्यावाला थाना आंधी, देवेन्द्र मीना निवासी शेखावाला थाना राजगढ़ अलवर, बनवारी मीना निवासी बबेली थाना राजगढ़, हेमन्त मीना निवासी गोया का बास दौसा, दीपक मीना निवासी थाना दौसा सदर, सुरेन्द्र कुमार गण्डरावा डाणी सिण्डोली थाना सिकन्दरा, रामकिशोर मीना निवासी चैनाकाबास तन कालाखो था दौसा सदर को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़े:DJ पर लगा बैन, कार्यक्रम से पहले लेनी होगी परमीशन,शादी-विवाह वालों में मची खलबली

सैथल थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गगन पण्डित गैंग के सदस्य हैं। आरोपियों द्वारा दो तीन वाहनों में हथियान के दम पर दहशत फैलाकर हत्या, लूट, डकैती, जबरन कब्जा, अपहरण, शराब के ठेके लूटने आदि वारदातों को अंजाम दिया जाता है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना है। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं।