
गेमर सुजान मिस्त्री के चैनल 'ज्ञान गेमिंग' ने इतने मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा किया पार, यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल
जयपुर। मशहूर यूट्यूबर सुजान मिस्त्री (Gamer Suzanne Mistry's) उर्फ़ ज्ञान गेमिंग (Gyan Gaming) इन दिनों सोशल मीडिया पर दर्शकों के पसंदीदा लिस्ट में नंबर वन पर शामिल हो चुके हैं। हाल ही में उनका चैनल 'ज्ञान गेमिंग' (Gyan Gaming Channel) 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
बचपन से था गेमिंग प्रति लगाव
सुजान (Gamer Suzanne Mistry's) गेमिंग इंडस्ट्री (Gaming Industry) के जाने-माने गेमर और यूट्यूबर्स में से एक हैं। गेमिंग के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था, जिसे देख उनके पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। वहीं, सुजान भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हैं। उन्होंने बताया कि बचपन में पिता ने मुझे गेम खेलने के लिए कंप्यूटर गिफ्ट किया। वहां से गेम के प्रति मेरा जुनून और बढ़ गया। यहां पर मैंने अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया। उस पर मैंने गेमप्ले वीडियो अपलोड करना शुरू किया। शुरुआत में तो मैं सीओसी (क्लैश ऑफ क्लंस) खेलता था। वहीं, मैंने अपने दोस्त के सुझाव से अपने चैनल का नाम 'ज्ञान ए टू जेड' रखा। कुछ दिनों बाद चैनल को काफी अच्छे सब्सक्राइबर मिलने लगे। यहां से मुझे महसूस हुआ कि मेरे चैनल पर सब्सक्राइबर का इंटरेस्ट गेमिंग में है, तो मैंने चैनल का नाम 'ज्ञान ए टू जेड' से बदलकर 'ज्ञान गेमिंग' कर दिया।"
बता दें कि, सुजान ने भारत के टॉप 10 कंटेंट क्रिएटर्स 2021 में अपना नाम शुमार कर लिया है, जो अब तक उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने फ्री फायर खेलने के अलावा, बैटलग्राउंड गेम्स, जीटीए वी, फॉल गाईज, सीओसी, पीएस 5 गेम्स जैसे कई गेम भी खेले हैं। इतना ही नहीं, गेमिंग के अलावा उन्हें महंगी कारों और बाइक्स का भी शौक है। कलेक्शन में उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी और थार है। वहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Published on:
21 Jan 2022 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
