21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, गीतों के बीच मची चीख पुकार

जयपुर सीकर राजमार्ग के तातेड़ा मोड़ के पास टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदी

3 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 30, 2023

शादी में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, गीतों के बीच मची चीख पुकार

शादी में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत, गीतों के बीच मची चीख पुकार

जयपुर ग्रामीण में गोविन्दगढ़ के ग्राम लोहरवाड़ा में एक परिवार बुधवार सुबह नई नवेली दुल्हन आने से खुशियां मना रहा था। महिलाएं आंगन में मंगल गीत गा रही थी। इस दौरान दूल्हे के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर मंगल गीत चीख पुकार में बदल गए। परिजनों सहित शादी में शामिल रिश्तेदारों की रुलाई फूट पड़ी। जयपुर सीकर राजमार्ग पर बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे तातेड़ा मोड़ के पास कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर जयपुर से सीकर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार चालक की मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया।

शादी समारोह की खुशिया गम में बदली....
ग्राम लोहरवाड़ा में एक परिवार बुधवार सुबह शादी की खुशियां मना रहा था। इस दौरान दूल्हे के चचेर भाई की सड़क हादसे में मौत होने से खुशियां गम में बदल गई। जानकारी अनुसार मृतक राहुल के ताऊ के लड़के सीताराम की मंगलवार को बारात लोहरवाड़ा से रींगस के पास महरौली गांव गई थी। बुधवार सुबह विदाई के बाद दुल्हन के परिजन दुल्हन व दूल्हे को देवस्थान पर धोक दिलाने लेकर आए थे। देवस्थान पर धोक के बाद दूल्हा दुल्हन लोहरवाड़ा के लिए रवाना हो गए। राहुल दुल्हन के परिजनों को वापस छोड़ने के लिए महरौली चला गया।

कार को 100 मीटर घसीट ले गया ट्रक....
परिजनों को छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान तातेड़ा मोड़ के पास सुबह करीब साढ़े 6 बजे आगे का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर जयपुर से सीकर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई। कार को ट्रक करीब 100 मीटर तक घसीट ले गया। हादसे में लोहरवाड़ा हनिनवालों की ढाणी निवासी राहुल यादव (32) पुत्र सुन्दरलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मदीना मस्जिद गंगापुर सिटी निवासी अब्दुल पुत्र बसीर मुसलमान गंभीर घायल हो गया। जिसे गोविन्दगढ़ सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया।

कार में फंसा शव....
हादसे के बाद ट्रक द्वारा कार को 100 मीटर तक घसीट ले जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और शव कार में फंस गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने शव को कार से बाहर निकालकर चौमूं सीएचसी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

परिजन हुए बेसुध....
मृतक राहुल चौमूं दूध का व्यवसाय कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। घटना के बाद मां जडी देवी, पत्नी मंजू, छोटा भाई कमल, 15 वर्षीय पुत्र साहिल, 13 वर्षीय पुत्र संदीप सहित परिजन बेसुध हो गए। जिन्हें रिश्तेदारों ने ढांढस बंधाया।

तातेड़ा मोड़ के पास हो रहे हादसे....
राजमार्ग के तातेड़ा मोड़ के पास 200 मीटर क्षेत्र में ज्यादा हादसे हो रहे हैं। यहां पर एक ही परिवार के चार सदस्य पहले हादसे का शिकार हो चुके हैं। वर्ष 2009 में मुगावाली ढाणी निवासी शिवपाल देवंदा, वर्ष 2013 में सुरजाराम देवंदा, 12 अप्रेल 2023 को गुलाब चंद देवंदा, 4 नवंबर को हरी देवंदा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पहले तातेड़ा मोड़ पर बने डिवाइडर के कारण हादसे हो रहे थे। जिन्हें ग्रामीणों के विरोध पर हटाना पड़ा था,लेकिन फिर भी हादसों में कमी नहीं आने पर ग्रामीण सड़क निर्माण में खामी बता रहे हैं।