18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफलता के लिए केवल मेहनत काफी नहीं : रोहित अजमानी

इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिकस और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक किया और 2012 में आइडिया क्लान के साथ कैरियर की शुरुआत की। उसके बाद से पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इनका इंटरनेट माक्रेटिंग के प्रति जो रूझान है, वह उन्हें वितीय नेतृत्व पीढ़ी, ग्राहक अधिग्रहण समाधान का अद्वितीय विशेषज्ञ बनाता है

less than 1 minute read
Google source verification
सफलता के लिए केवल मेहनत काफी नहीं : रोहित अजमानी

सफलता के लिए केवल मेहनत काफी नहीं : रोहित अजमानी

जयपुर। जहां चाह है वही राह है। इस कहावत को सिद्ध कर रोहित आजमानी (Rohit Ajmani) ने दिखाया है | अपनी रुचि का तार्किक ढंग इस्तेमाल कर अपने कौशल क्षमता में विविधता लाई है। चंडीगढ़ का 32 साल का यह युवा ने वो कर दिखाया, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिकस और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक किया और 2012 में आइडिया क्लान के साथ कैरियर की शुरुआत की। उसके बाद से पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इनका इंटरनेट माक्रेटिंग के प्रति जो रूझान है, वह उन्हें वितीय नेतृत्व पीढ़ी, ग्राहक अधिग्रहण समाधान का अद्वितीय विशेषज्ञ बनाता है। नए-नए नव परिवर्तन विचार के लिए रणनीति और फिर उन्हें लागू करने का उनके पास अनुभव है। वो मानते हैं कि हर समस्या का कोई न कोई समाधान अवश्य होगा।

उन्हें सीपीए लीड टाॅप पब्लिशर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पंजाब के सीईटी काॅलेज में उद्यमी कार्यक्रम में अतिथि अध्यक्ष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। एक कुशल वक़्ता के साथ वे माक्रेटिंग में प्रेरणा का स्त्रोत भी है। उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि केवल मेहनत ही काफी नहीं है, बल्कि इसके साथ जो उत्पादकता होती है, वही हमें सफलता की ओर अग्रसर करती है।