20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिप्पो होम्स के होम इम्प्रूवमेंट और इंटीरियर स्टोर का शुभारंभ

नए घर खरीदने वालों, घर के रेनोवेशन और इम्प्रूवमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए यह स्टोर नया अनुभव पेश करेगा। होम ऑनर्स को स्टोर में कंटेम्पररी किचन, बाथरूम और लिविंग रूम के डिज़ाइन दिखाने के लिए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक भी मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। होम बिल्डिंग, होम रेनोवेशन और इंटीरियर सॉल्यूशंस के ओमनी चैनल प्रोवाइडर, डालमिया भारत एंटरप्राइज़ के 'हिप्पो होम्स' ने ग्रैंड वेनिस मॉल में फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। देश में तीसरा खुला यह हिप्पो होम्स स्टोर का उद्घाटन एमडी और सीईओ अरविंद मेदिरत्ता ने किया।
नए घर खरीदने वालों, घर के रेनोवेशन और इम्प्रूवमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए यह स्टोर नया अनुभव पेश करेगा। होम ऑनर्स को स्टोर में कंटेम्पररी किचन, बाथरूम और लिविंग रूम के डिज़ाइन दिखाने के लिए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक भी मिलेगी।

एमडी-सीईओ मेदिरत्ता ने कहा कि घर खरीदना और बनाना हर किसी के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, होम रेनोवेशन्स और इम्प्रूवमेंट हर किसी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पकड़ मजबूत कर रहे हैं।

हिप्पो होम्स एक्सपीरेन्शियल प्लेटफॉर्म है, जो शहरी होम ऑनर्स डेवलपर्स, कॉन्ट्रेक्टर्स, रिटेलर्स, आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, होम डेकोरेटर्स और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस की तमाम जरूरतों को पूरा करता है।