
नए साल में विकास की उम्मीदों को लगेंगे पंख
शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा, आमेर सहित जिलेवासियों को नए साल में अपराधों पर लगाम लगने, अधूरे विकास कार्य शीघ्र पूरे होने और नई सौंगातें मिलने की उम्मीदें
शाहपुरा।
आज से नए साल 2022 की शुरुआत हो गई है। इस नव वर्ष में अच्छी उम्मीदों को लेकर क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह बना हुआ है। पिछले दो सालों में विश्वव्यापी कोरोना महामारी से त्रस्त हुए लोगों को अब इस उम्मीदों भरे नए साल में इस महामारी से निजात मिलने और फिर से रोजगार-व्यवसाय सहित जिन्दगी पहले की तरह से जोश और उमंग के साथ पटरी पर लौटने की पूरी उम्मीद है।
साथ ही शाहपुरा, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा, आमेर सहित जिले वासियों को इस नए साल में अपराधों पर लगाम लगने और शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सडक़ें, कृषि सहित लगभग सभी क्षेत्रों में विकास की काफी उम्मीदें है। इस नए साल की शुरुआत में लोग नए संकल्प लेकर नई उम्मीदों के साथ आगे बढऩे की शुरुआत करेंगे।
साथ ही पिछले सालों में अधूरे रहे विकास कार्यों व उम्मीदों के भी अब इस साल में शीघ्र पूरी होने की जनता को उम्मीदें है। आमजनता को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी पिछले सालों में अधूरी रही उम्मीदों को अब नए साल में पूरा करने और क्षेत्र के विकास को लेकर नई सौगातें मिलने की काफी उम्मीदें है। ताकि नए साल में क्षेत्र के विकास की गति रफ्तार पकड़ सकें।
----------------
नए साल पर संकल्प
1. पर्यावरण संरक्षण, अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को फिर से हराभरा करना।
2. पेयजल संरक्षण, पानी के अपव्यय को रोकना और आमजन को इसके लिए समझाना
3. स्वच्छता अभियान को गति देना और आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।
4. नशामुक्ति, नशे का त्याग करना और जानकारों व आसपास के लोगों को भी जागरुक करना
5. कोरोना से जंग जीतने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना।
6. सामाजिक बुराइयों से दूर रहना
-------------
नई उम्मीदें
1. नए साल में कोरोना संक्रमण से निजात मिले और आमजन की जिन्दगी पहले की तरह से पटरी पर लौटे, रोजगार-व्यवसाय फिर से गति पकड़े।
2. क्षेत्रवासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए शाहपुरा को जिला बनाया जाए। जिससे इलाके का चहुंमुखी विकास हो।
3. शाहपुरा के उपजिला चिकित्सालय, अमरसर व मनेाहरपुर सीएचसी सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी राजकीय अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में और विस्तार हो, जिससे मरीजों को यहीं पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके।
4. अजीतगढ़-चौमूं स्टेट हाइवे पर राडावास पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाए, ताकि सडक़ हादसों में घायलों को उपचार सुविधा मिल सके
5. विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं का कार्य शीघ्र पूरा हो, ताकि जनता को राहत मिले। साथ ही इलाके को नहरों से जोड़ा जाए, जिससे सिंचाई के लिए पानी मिलने से कृषि को बढ़ावा मिले।
6. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग का अधूरा निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा हो, ताकि बढ़ते सडक़ हादसों पर लगाम लग सके।
7. शाहपुरा नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालना।
8. स्वच्छता अभियान को गति मिले और कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था हो।
9. ट्रांसपोर्ट नगर का शीघ्र निर्माण हो, जिससे वाहनचालकों, मिस्त्रियों और ट्रांसपोर्टर्स को सुविधा मिल सके। हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात मिले।
10. देवीपुरा में बन रहा बालिका आवासीय विद्यालय का शीघ्र संचालन हो
-----------
चुनौतियां
1. क्षेत्र ड्राई जोन में है। भूगर्भ में पानी सैंकड़ों फीट नीचे जा चुका है। कई गांवों में तो भूगर्भ में पानी नहीं है। ऐसे में क्षेत्र की पेयजल समस्या पूर्णतया दूर करना और क्षेत्र को नहरों से जोडक़र कृषि के लिए पानी लाना मुख्य चुनौती है।
2. शाहपुरा को जिला बनवाना भी बड़ी चुनौती है।
3. इस साल में राजमार्ग का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराना भी बड़ी चुनौती है।
4. शाहपुरा में सीवरेज लाइन का कार्य अधर में है। यह भी बड़ी चुनौती है।
Published on:
01 Jan 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
