
पत्नी से अंतिम समय में किया वादा निभा रहे 87 साल के भैरू, सुबह उठते ही पहुंच जाते है श्मशान
बोराज(जयपुर)। शाहजहां ने बेगम की याद में ताजमहल बनाया था। वहीं उगरियावास निवासी 87 वर्षीय भैरूराम बैरवा ने पत्नी की याद में वीरान श्मशान भूमि पर 10 वर्ष से नियमित श्रमदान कर 250 से ज्यादा पौधे लगाकर तस्वीर बदल दी। बोराज पटवारी सहायक घासीलाल कुमावत ने बताया कि भैरूराम ने बंजर भूमि को सीमित कोष से भूमि को लेवल करवाना, पेड़ पौधे लगाना व पेड़ों को पानी पिलाना साथ ही परिसर में साफ सफाई रखना भैरू की दिनचर्या में शामिल है। उन्होंने वीरान श्मशान भूमि को गुलजार कर दिया। समय-समय पर ग्राम पंचायत उगरियावास प्रशासन की ओर से विकास कार्यों के दौरान मोक्ष धाम परिसर की बाउंड्री बनवाना, पक्का चबूतरा, टिनशेड व मोक्ष स्थल का पक्का निर्माण करवाया है।
पत्नी को दिया था वचन....
भैरू ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व पत्नी के अंतिम समय पर मोक्षधाम में बड़ व पीपल लगाने का वादा किया था। इसके बाद वीरान श्मशान भूमि पर पौधे लगाकर संभाल शुरू कर दी। भैरू ने बताया कि परिसर में पानी का कनेक्शन है, लेकिन पानी नहीं आता। पेड़ों में पानी देने के लिए यहां बने होज में निजी टैंकर से पानी डलवाकर पेड़ों में पानी दिया जाता है। वह रोज पेड़ पौधों की सार संभाल करते है।
Published on:
07 Sept 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
