20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : अभी-अभी आया मौसम विभाग का नया अपडेट, इन जिलों में बारिश होने का अलर्ट

Weather Alert : राजस्थान में बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को कई इलाकों में तेज बरसात हुई। चांदपोल बाजार में तेज बारिश के चलते बरामदों और दुकानों तक पानी पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jul 26, 2023

weather_alert.jpg

Weather Alert : जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को कई इलाकों में तेज बरसात हुई। चांदपोल बाजार में तेज बारिश के चलते बरामदों और दुकानों तक पानी पहुंच गया। सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। मौसम विभाग ने शाम को अगले तीन घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यहां किसी समय हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सिरोही, जालोर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, चूरू, अजमेर, जोधपुर, नागोर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवा चल सकती है। वहीं उदयपुर, बाड़मेर, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है।

झमाझम बरसात से सड़कें बनी दरिया
जमवारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर बुधवार दोपहर में अचानक बादल उमड़ घुमड़ कर खूब बरसे। बारिश से कस्बा की सड़कें दरिया बन गइ। करीब पौन घंटे तक बरसात हुई। उपखंड मुख्यालय पर अरावली पर्वत श्रृंखला पर तेज बरसात होने से अम्बकेश्वर महादेव के स्थान आमखोल में ज़ोरदार झरना चला। एक पखवाड़ा बाद अच्छी बरसात होने से बडी संख्या में कस्बा निवासी युवक व बच्चे झरनो में नहाने पहुंचे। जोबनेर कस्बे में जोरदार बारिश का दौर लगातार जारी है। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार इस दौरान 62.2 यानी लगभग 2:30 इंच बारिश दर्ज की गई। लगभग 1 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा इस दौरान कुछ दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया।

बनास उफान पर,बीसलपुर बांध में पानी की तेज आवक
बनास नदी में पानी का बहाव तेज होने से अब जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़कर 313.59 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।हालांकि अब भी डेम छलकने से 1.90 मीटर दूर है। त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.20 मीटर रेकॉर्ड किया गया है।