6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को सेहत का ध्यान रखना जरूरी, बढ़ती उम्र में न हों लापरवाह

बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों के शरीर की क्षमता भी कम होने लगती है। ऐसे में गंभीर रोगों के होने का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए समय से पहले ही अपनी सेहत का ख्याल रखना शुरू कर दें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। सेहतमंद रहने के लिए हमें खान-पान के साथ-साथ बीमारियों से दूर रहने के लिए भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। उम्र के हर 10 साल में कुछ मेडिकल टेस्ट कराना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं। शरीर की जरूरतें और समस्याएं बदलती रहती हैं। खासतौर पर 21 से 30 साल के युवाओं को सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इस उम्र में लोग आमतौर पर एक्टिव ज्यादा रहते हैं। वहीं कई अक्सर अपनी सेहत के प्रति लापरवाह भी हो जाते हैं।

स्वास्थ्य जांच परीक्षण नियमित परीक्षण हैं, जो लक्षण दिखने से पहले समस्याओं की जांच करते हैं। समस्याओं का समय पर पता लगाने से उनका इलाज आसान और अधिक प्रभावी हो सकता है। स्वास्थ्य सेवा प्रदाता नियमित जांच के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करते हैं।

डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि वृद्धों सहित युवाओं को भी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। बढ़ती उम्र में कई लोग सेहत के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों को रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कार्डियोलॉजी, रेस्पिरेटरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी की जांच जरूर करानी चाहिए।