23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

सवारी बस को बचाने के प्रयास में हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ा एलपीजी गैस से भरा टैंकर

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 िस्थतबिहारीपुरामोड़ पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे गुजरात से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर सवारी बस को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर चढ़ गया। टैंकर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 िस्थतबिहारीपुरामोड़ पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे गुजरात से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर सवारी बस को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर चढ़ गया। टैंकर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने दो क्रेन व एक जेसीबी मंगवा कर एलपीजी गैस से भरे टैंकर को डिवाइडर से हटवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।

बस्सी थाने के पीसीआर के ड्यूटी अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि जयपुर – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एलपीजी गैस लेकर एक टैंकर गुजरात से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जा रहा था, उसी वक्त बिहारीपुरामोड़ पर टैंकर के बराबर में ही सवारियों से भरी एक बस भी जयपुर से आगरा की ओर जा रहा थी। जब टैंकर के बगल से सवारी बस निकली तो बस का शीशा टैंकर से अड़ गया। टैंकर चालक ने बस से टैंकर को बचाना चाहा तो टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया और वहीं बंद हो गया।

इससे हाइवे से गुजरने वाले लोगों एवं आसपास के लोगों में हड़कम्पमच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेन व एक जेसीबी मंगवा कर टैंकर को डिवाइडर से हटवा कर अलीगढ़ के लिए रवाना करा दिया। रिसाव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बस्सी रीको से दमकल भी मंगवा ली थी।

बड़ा हादसा टल गया…

हाइवे पर गुरुवार दोपहर को जब टैंकर व बस बराबर चल रहे थे तो बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर चालक यदि बस से टैकर को डिवाइडर की ओर नहीं मोड़ता तो बस व टैंकर दोनों ही पलट सकते थे, इससे विस्फोट होने से कई जान जा सकती थी। यही नहीं गनीमत यह रही कि यदि टैंकर डिवाइडर पर चढ़ कर रुकता नहीं तो दूसरी सड़क की दूसरी लेन में आ जाता तो भी सामने से आने वाले किसी ना किसी वाहन से टकरा जाता या फिर पलट जाता तो भी गैस रिसाव होने से भी बड़ा हादसा हो सकता था।

जाम लगने से यातायात व्यवस्था बाधित…

हाइवे पर बिहारीपुरामोड़ पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर को डिवाइडर पर चढ़ने के बाद हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों का जाम लग गया। कई वाहन चालकों ने तो टैंकर को देख कर स्वयं अपने वाहनों को दूर रोक लिया। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ देर के लिए जाम लगा था। टैंकर को डिवाइडर से हटवा कर रवाना करते ही यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी थी। (कासं / निसं )