– जयपुर के कानोता थाने के रघुनाथपुरा निवासी मृतक ने लगाया था पुलिस पर लगाया भू माफिया से मिलीभगत का आरोप
कानोता. थाना इलाके के रघुनाथपुरा खातियों की ढाणी निवासी एक बुजुर्ग ने भूमि विवाद में भूमाफिया से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसकी रविवार को एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
सोमवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए एसएमएस अस्पताल जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। समझाइश के बाद भी बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन चले गए। बाद में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कानोता थाने के बाहर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार भगवान सहाय मीना (67) के पुत्र अर्जुन लाल मीना ने पुलिस व भूमाफिया पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है।
हालांकि मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जानकारी के अनुसार कानोता थाना इलाके के रघुनाथपुरा खातियों की ढाणी निवासी भगवान सहाय 16 मई को जामडोली में उसकी बेटी के ससुराल गया। वहां दामाद से भूमि के रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भगवान सहाय ने परेशान होकर 16 मई को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे जयपुर एसएमएस ले जाया गया। जहां 18 मई को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं देर रात तक कानोता थाने के बाद मृतक के परिजनों का धरना-प्रदर्शन जारी था।
शव लेने से किया इनकार
मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और संबंधित थानाधिकारी व भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं करने और शव लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीण कानोता थाने आ गए और वहां भी आक्रोश व्यक्त किया। इधर, पुलिस ने बताया कि मृतक भगवान सहाय का बेटा नाजम व अन्य तीन लोग किसी मामले में जेल में बंद है। यदि उसके परिजन पिता के अंतिम संस्कार में बेटे को लाना चाहते हैं तो वे रिपोर्ट दें ताकि उसके पैरोल पर अंतिम संस्कार में लाया जा सके।
उचित कार्रवाई की मांग, किया प्रदर्शन
इधर, मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजन व ग्रामीण सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां मुर्दाघर के बाहर भगवान सहाय के सुसाइड मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने उचित कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मृतक के पुत्र अर्जुन लाल ने बताया कि करीब तीन महीने पहले घर के पास बने खेत में 30-40 लोगों द्वारा षडयंत्र रचकर बिना अनुमति के घुसकर जेसीबी से खेत में खुदाई करने लगे, जिसका पिता ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए और खेत की जमीन पर कब्जा जमा लिया। परेशान होकर कानोता थाना में सूचना दी गई। लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं होने पर सुसाइड करने पर मजबूर होना पड़ा।