16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के प्रयास करें – जिला कलक्टर

जनता से जुड़े सभी मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Arun Sharma

Mar 05, 2020

अधिकारी राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के प्रयास करें - जिला कलक्टर

अधिकारी राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के प्रयास करें - जिला कलक्टर


जयपुर। जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम ने जिले के विभिन्न एसीएम कोर्ट में राजस्व प्रकरणों के धीमे निस्तारण को गंभीर मानते हुए सभी एसीएम को अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से पेंडिंग राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण, निर्धारित अवधि में म्यूटेशन खोले जाने जैसे कामों से प्रशासन की छवि निर्माण के प्रयास किए जाने चाहिए। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए ये निर्देष दिए।

गंभीरता से लें राजस्व मामले
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भी अपनी वीसी में राजस्व मामलों के वर्षों लम्बित रहने को गंभीर माना था और इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया था। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के देरी से निस्तारण से आमजन को परेशानी होती है और वह प्रशासन के प्रति गलत छवि बनाता है, यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी एसीएम को
मामलों में छोटी तारीखें देने एवं यथा संभव स्थगन से बचने के लिए निर्देशित किया।

ये भी दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी मामले के कोर्ट
निर्णय पर अपील एवं नो अपील का निर्णय निर्धारित प्रक्रिया से ही किया जाए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड स्तर लम्बित सतर्कता शाखा सम्बन्धी प्रकरणों के जवाब भेजते समय जवाब की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल नीचे से आए जवाब को फाॅरवर्ड न करें। बीपीएल, एनएफएसए में नाम जुड़वाने, पत्थरगढी जैसे छोटे-छोटे प्रकरणों को लटकाकर न रखें, तुरन्त निस्तारण करें।

लोकायुक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लें
लोकायुक्त एवं अन्य आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लें। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि कई तहसीलदारों को उनके यहां पेंडिंग लोक लेखा सम्बन्धित प्रकरणों का ज्ञान ही नहीं है। उन्होंने सीएजी, आईआर पैरा की जानकारी रखने की भी ताकीद की। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों में पेंडेंसी स्वीकार्य नहीं है। मामलों को हर हाल में निस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होंने रुकी हुई सामाजिक पेंशन के बकाया प्रकरणों को भी अभियान चलाकर जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देष दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान ने विभिन्न श्रेणियों के भू संपरिवर्तन, बकाया विधानसभा प्रष्नों, सम्पर्क पोर्टल, आईडीएमएस आदि विषयों पर उपखण्ड अधिकारियों की समीक्षा की एवं निर्देष प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ अशोक कुमार समेत कई अधिकारी इस वीसी में शामिल हुए।