28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur rural : जिले में फिर बनी नई पंचायतें, ग्रामीणों में छलकी खुशी

शाहपुरा में 33 से बढ़कर हुई 37 पंचायतें

2 min read
Google source verification
Jaipur rural : जिले में फिर बनी नई पंचायतें, ग्रामीणों में छलकी खुशी

Jaipur rural : जिले में फिर बनी नई पंचायतें, ग्रामीणों में छलकी खुशी


शाहपुरा में 33 से बढ़कर हुई 37 पंचायतें


शाहपुरा/राडावास।

राज्य सरकार की ओर से जिले में फिर से कई पंचायत समितियों में नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया है। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में सरकार की ओर से एक और नई ग्राम पंचायत की सौगात मिली है। क्षेत्र में शिवसिंहपुरा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है। ग्राम पंचायत जगतपुरा से शिवसिंहपुरा का नवसृजन किया है।


अब क्षेत्र में 4 नई ग्राम पंचायतें हो गई है। इससे पहले तीन पंचायतें नई बनाई गई थी। इधर, शिवसिंहपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। सोमवार को समाजसेवी ताराचंद चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिठाइयां बांटी।


वहीं, राज्य सरकार व शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल का आभार जताया। ताराचंद चौधरी ने कहा कि कई वर्षों से शिवसिंहपुरा को अलग से पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी। इस दौरान प्रकाश चंद नाथुका, बंशीधर जाट, रूड़ा राम जाट, प्रहलाद घोसल्या, राहुल घोसल्या, बोदुराम घोसल्या, गीता शर्मा, घासीराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


शाहपुरा में 33 से बढ़कर हुई 37 पंचायतें


शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में चार ग्राम पंचायतें नवसृजित होने से अब 33 से बढ़कर 37 ग्राम पंचायतें हो गई है। नवसृजन में 11 पंचायतों का पुनर्सीमांकन भी किया गया है। क्षेत्र मामटोरी कला, निठारा, पीपलोद नारायण व शिवसिंहपुरा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।


पहले शिवसिंहपुरा ग्राम पंचायत जगतपुरा में आती थी। जिसे अलग कर नई पंचायत बनाई है। शिवसिंहपुरा में शिवसिंहपुरा, डांग्यावाली व गेलडेरा गांवों को शामिल किया है। जिसमें डांग्यावाली व गेलडेरा गांव बिशनगढ़ से हटाकर नई पंचायत में जोड़ दिए। जबकि शिवसिंहपुरा को जगतपुरा से अलग किया गया है। ऐसे में अब पंचायत समिति क्षेत्र में 33 से बढ़कर 37 ग्राम पंचायतें हो गई है। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Story Loader