
Alert: राजस्थान में कच्छा बनियान गिरोह हथियार के साथ घूमता दिखा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जयपुर। राजस्थान में एक ऐसा गिरोह जिसके नाम से ही लोगों में दहशत हो जाती है। जिसके दुबारा सक्रिय होने से पुलिस गैंग को पकड़ने में जुटी हुई है। पुलिस को जयपुर में सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कच्छा बनियान में हथियार छुपाकर घूमते हुए दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आओ जानते है पूरा मामला....
सीसीटीवी फुटेज में छह बदमाश घूमते दिखे....
जयपुर कमिश्नरेट के करधनी थाने के सिरसी रोड के महर्षि फाटक के पास गोकुलधाम कॉलोनी में कच्चा बनियान गिरोह के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से इलाके में डर का माहौल है। सीसीटीवी फुटेज में 6 बदमाश घूमते दिख रहे है। अब तक किसी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। गोकुलधाम कॉलोनी में एक कारखाने में लगे सीसीटीवी में फुटेज मिले है। कारखाने के मालिक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 3 बजे कारखाने में पीछे की साइड में बने कमरों में किरायेदार सो रहे थे। बदमाशों ने कारखाने के शटर के ताले तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच जाग हो गई। उन्होंने छह लोगों को मुंह पर कपड़ा बांध कर कॉलोनी से निकलते हुए देखा। ये लोग कच्छा बनियान पहन कर सड़क पर घूम रहे थे। सभी ने कमर में हथियार बांध रखे थे।
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे....
जाग होने की आहट सुनकर गैंग का गिरोह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। किरायेदारों ने इसकी सूचना सुबह कारखाने मालिक को जानकारी दी। उन्होंने कारखाने में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिस में 6 बदमाश हथियारों के साथ कॉलोनी में घूमते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज पुलिस और कॉलोनी के अन्य लोगों को दी है। हालांकि अभी तक कही से वारदात होने की जानकारी सामने नहीं है। कॉलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना कर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच कर रही है।
इनका कहना है....
लोगों ने हमें सीसीटीवी फुटेज भेजा है। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले बदमाशों को देखकर लग रहा है कि यह कच्छा बनियान गिरोह हो सकता है। अच्छी बात यह कि इलाके में कोई वारदात नहीं हुई। आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, इनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगा रखी है।
—हीरालाल सैनी, थानाधिकारी करधनी
Updated on:
23 Jul 2023 07:31 pm
Published on:
23 Jul 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
