18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल युद्ध में एक पैर गंवाने वाला जांबाज योद्धा अब कर रहा सैनिकों के हित में काम

शाहपुरा निवासी कारगिल योद्धा रामसहाय बाजिया को सरकार ने दिया तोहफा   बाजिया राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बने

2 min read
Google source verification
कारगिल युद्ध में एक पैर गंवाने वाला जांबाज योद्धा अब कर रहा सैनिकों के हित में काम

कारगिल युद्ध में एक पैर गंवाने वाला जांबाज योद्धा अब कर रहा सैनिकों के हित में काम


शाहपुरा।

राज्य सरकार की ओर से शाहपुरा निवासी कारगिल युद्ध लडऩे वाले सैनिक रामसहाय बाजिया को राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया है। पूर्व सैनिक बाजिया को सैनिक कल्याण समिति का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों और सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कई पूर्व सैनिकों ने जयपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही शाहपुरा में भी कई लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। कारगिल सैनिक बाजिया सैनिक के रूप में देश की सेवा करने के बाद 2012 से निरन्तर प्रदेश के सैनिकों के हित में कार्य करते आ रहे हैं।

इसके साथ ही बाजिया ने राजनीति में भी कदम बढ़ाते हुए कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाई गई आजादी समिति में प्रदेश सचिव सहित विभिन्न पदों पर भी रहे हैं। सैनिकों के हित में कार्य करने और उनके समर्पण भाव को देखते हुए सरकार ने उनको यह तोहफा दिया है।


बाजिया ने कारगिल युद्ध में गंवाया एक पैर


कारगिल सैनिक रामसहाय बाजिया ने कारगिल युद्ध के दौरान अपना एक पैर गवां दिया था। अपने बुलंद हौसलों के चलते वे सेना में रहते हुए वीरता पुरस्कारों से भी नवाजे गए। सेना में रहकर देश की सेवा करने के बाद बाजिया ने 2012 में सैनिकों के हित के लिए प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के माध्यम से कार्य करना शुरू किया जो आज भी निरंतर जारी है।

बाजिया उस समिति के प्रदेशाध्यक्ष है। समिति के माध्यम से वे सैनिकों के हित में सरकार को सुझाव देना, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं निदान कराना, उनके मान सम्मान में प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित करना सहित विभिन्न कार्य करते आ रहे हैं।

शाहपुरा को जिला बनाने के लिए भी किया संघर्ष


कारगिल सैनिक बाजिया ने शाहपुरा जिला बनाओ संषर्घ समिति का गठन कर जिले के लिए भी लम्बे समय तक संषर्घ किया। संषर्घ समिति अध्यक्ष बाजिया के नेतृत्व में शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शाहपुरा में लम्बे समय पर धरना देकर संषर्घ किया गया और जिले का संषर्घ अभी तक जारी है।

सैनिकों के हित में कार्य करता रहूंगा


राजस्थान पत्रिका से बातचीत के दौरान राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बने रामसहाय बाजिया ने कहा कि सैनिक के रूप में देश की सेवा करने के बाद २०१२ से वे निरंतर सैनिकों के हित में कार्य करते आ रहे हैं और आगे भी निंरतर करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सैनिकों के हित में कार्य करना और पूर्व सैनिक व उनके परिवारों की समस्याओं का सरकार से निदान कराना रहेगा। सैनिकों के लिए जो भी सरकारी येाजनाएं होगी, उनका लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही सैनिकों और सैनिक परिवारों के हित में योजनाओं को सरकार से लागू भी कराया जाएगा।