
मृतका का 4 वर्षीय बेटा,मृतका का 4 वर्षीय बेटा,,मृतका का 4 वर्षीय बेटा
शाहपुरा. जयपुर जिले के अमरसर पुलिस थाना इलाके में करीरी गांव में गड्ढे में मिट्टी के नीचे मिले महिला के शव का 3 दिन बाद पोस्टमार्टम हो पाया। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव पीहर पक्ष को सौंपा। जयपुर s.m.s. में पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव लेकर परिजन चोमू क्षेत्र के कालाडेरा पुलिस थाने में पहुंचे। जहां पर परिजनों ने दिल्ली से मृतका के बेटे को लाने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही। अचानक परिजनों की मांग सुनकर पुलिस सकपका गई। पुलिस ने परिजनों से समझा इसका प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में कालाडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि मनोहरपुर थाना प्रभारी दिल्ली से बच्चे को ला रहे हैं। परिजनों की संतुष्टि के लिए थाना प्रभारी ने वीडियो कॉल से बच्चे से रूबरू कराया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। देर शाम को मृतका के 4 वर्षीय बेटे को लाने के बाद महिला का अंतिम संस्कार हो पाया. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को करीरी गांव में गड्ढे में 30 वर्षीय सावित्री मीणा का शव मिला था. मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पियर पक्ष के लोगों ने अमरसर पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके चलते 3 दिन बाद महिला का पोस्टमार्टम जयपुर एसएमएस में हो पाया. पीहर पक्ष ने महिला की हत्या का ससुराल पक्ष के लोगों पर अमरसर थाने में मामला दर्ज कराया था.
........
पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
मृतक महिला के शव का कालाडेरा में पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों की मांग के कारण मृतका का 4 वर्षीय बेटे की मौजूदगी में देर शाम को अंतिम संस्कार हो पाया। इस दौरान मनोहरपुर थाना प्रभारी, अमरसर थाना प्रभारी और कालाडेरा थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
Published on:
09 Dec 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
